Header Ads

897 परीक्षार्थियों ने छोड़ी एस-टीइटी की परीक्षा ..

उन्होंने बताया कि, परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी को निष्कासन का सामना नहीं करना पड़ा. दो पालियों में हुई परीक्षा में 6067 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. हालांकि, दोनों पालियों में कुल 897 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे.

एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर लगी भीड़
- बक्सर के 9 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी परीक्षा.
- 6067 परीक्षार्थियों में 5170 हुए शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के 9 परीक्षा केंद्रों पर संचालित एस-टीईटी की परीक्षा मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे वही परीक्षार्थियों की भी गहन जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा था. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. इस दौरान कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है.

उन्होंने बताया कि, परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी को निष्कासन का सामना नहीं करना पड़ा. दो पालियों में हुई परीक्षा में 6067 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. हालांकि, दोनों पालियों में कुल 897 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. इस तरह दोनों पालियों में कुल 5170 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. इस दौरान मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई. तत्पश्चात, उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई. एमपी हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ.विजय कुमार मिश्र ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर अंदर जाने की अनुमति भी नहीं दी गई. इसके अलावा मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट भी बाहर ही रखवा दिए गए.













No comments