Header Ads

लोडेड मिनी राइफल के साथ वांटेड जमील मंसूरी व दियारे का आतंक दिनेश यादव गिरफ़्तार ..

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, जमील सतुहड़ी गांव स्थित नहर पुल पर मौजूद है और किसी घटना को अंजाम देने वाला है.पुलिस ने आनन-फानन में पुलिस जवानों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच उसे धर-दबोचा. 


- सीएसपी लूट तथा इटाढ़ी में गोलीकांड का आरोपी रहा है जमील.
- दूसरा है शराब का बड़ा तस्कर, गिरफ्तारियों को बेहद महत्वपूर्ण मान रही पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना पुलिस ने लोडेड मिनी राइफल के साथ कुख्यात जमील मंसूरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जमील इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बगही गांव का रहने वाला है. उस पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, जमील सतुहड़ी गांव स्थित नहर पुल पर मौजूद है और किसी घटना को अंजाम देने वाला है.पुलिस ने आनन-फानन में पुलिस जवानों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच उसे धर-दबोचा. 

इस बाबत अनुमंडल पुलिस अधिकारी केके सिंह ने बताया कि पिछले दिनों कोरानसराय में हुए सीएसपी लूट में इसकी संलिप्तता थी. इसके साथ ही इटाढ़ी में गोलीबारी का मामला भी इस पर दर्ज है. उन्होंने बताया कि, मामले में उसकी संलिप्तता उजागर होने के बावजूद बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था.

वहीं, पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर दियारे का आतंक बन चुके एक अन्य अपराधी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी दिनेश यादव को भी गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया  कि, दोनों के गिरफ्तारी पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है.















No comments