ट्रैक्टर चालक का मिला शव, हत्या या दुर्घटना, उलझन बरकरार ..
हालांकि, उक्त व्यक्ति की मृत्यु को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है. कोई इसे हत्या तो कोई इसे दुर्घटना मान रहा है. पुलिस को भी अभी घटना के कारणों का ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है.
- नैनीजोर ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.
- पुलिस गश्ती दल ने किया शव बरामद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नैनीजोर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से एक ट्रैक्टर चालक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी भिखारी भर, पिता-जगदीश भर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह ट्रैक्टर चालक था. हालांकि, उक्त व्यक्ति की मृत्यु को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है. कोई इसे हत्या तो कोई इसे दुर्घटना मान रहा है. पुलिस को भी अभी घटना के कारणों का ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है.
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार झा ने बताया कि, बीती रात गश्ती के दौरान नैनीजोर पीपा पुल से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर सड़क पर गश्ती के दौरान बीती रात एक व्यक्ति का शव देखा गया, जिसके नाक तथा कान से खून निकल रहा था. मृतक की पहचान भिखारी भर के रूप में हुई बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि, उक्त व्यक्ति की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा भी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
Post a Comment