Header Ads

अपनी गंदी राजनीति में पत्रकारों को ना घसीटे कन्हैया- प्रेस क्लब

कहा कि, बक्सर जिले के पत्रकार पूरी ईमानदारी के साथ बड़े-छोटे सभी स्तर के नेताओं के कार्यक्रमों की कवरेज करते हैं और पूरी पारदर्शिता के बावजूद कन्हैया कुमार का यह कहना की खबर न छ्पे तो यह काफ़ी शर्मनाक और निंदनीय है.

- बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कन्हैया के बयान पर जताया ऐतराज.
- कहा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं बक्सर के कलमकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध ओछी टिप्पणी करने की घटना को प्रेस क्लब ने काफ़ी गंभीरता से लिया है. 

इस बाबत प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर एक बयान जारी कर कहा है कि, कन्हैया कुमार ने पत्रकारों के विरुद्ध ओछी टिप्पणी कर अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि, बक्सर जिले के पत्रकार पूरी ईमानदारी के साथ बड़े-छोटे सभी स्तर के नेताओं के कार्यक्रमों की कवरेज करते हैं और पूरी पारदर्शिता के बावजूद कन्हैया कुमार का यह कहना की खबर न छ्पे तो यह काफ़ी शर्मनाक और निंदनीय है. डॉक्टर शेखर ने कहा की कन्हैया कुमार अपनी गंदी और ओछी राजनीति में पत्रकारों को ना घसीटे तो ज्यादा अच्छा है.

बता दें कि, अपनी जन गण मन यात्रा के अंतर्गत बक्सर के किला मैदान में सभा कर रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पत्रकारों के संदर्भ में कई प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की हैं.















No comments