Header Ads

जनता कर्फ्यू में भक्तों से नहीं मिलेंगे बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ, मंदिर में बंद रहेगा ताला, मानसिक पूजा करने की अपील ..

रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन चैत्र शिवरात्रि है. लेकिन, प्रधानमंत्री की अपील और मानवता के हित में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का मंदिर बंद रहेगा. पुजारियों ने घर पर रहकर बाबा की मानसिक पूजा करने की अपील की है. सोशल मीडिया पर भी लगातार इस बात का संदेश संदेश दिया जा रहा है .

- कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंदिर प्रशासन ने लिया निर्णय
- चैत्र शिवरात्रि होने के बावजूद नहीं खोला जाएगा मंदिर जनता से मानसिक पूजा करने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनता कर्फ्यू के दिन प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को चैत्र शिवरात्रि होने के बाद भी ब्रह्मपुर में बाबा बरमेश्वर नाथ का मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा. शनिवार की रात आरती के बाद बंद कर दिया गया और पुनः अब सोमवार की सुबह में ही आम दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा. मंदिर पूजा समिति द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है. मंदिर समिति के मोहन लाल पांडे शिवजी पांडेय उमाकांत पांडेय, श्रीकांत पांडेय, अक्षय गोपाल पांडेय, आदि ने बताया कि, रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन चैत्र शिवरात्रि है. लेकिन, प्रधानमंत्री की अपील और मानवता के हित में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का मंदिर बंद रहेगा. पुजारियों ने घर पर रहकर बाबा की मानसिक पूजा करने की अपील की है. सोशल मीडिया पर भी लगातार इस बात का संदेश संदेश दिया जा रहा है .

मंदिर को बंद करने के निर्णय के बाद परिसर तथा आसपास के दुकानों में फूल-माला, प्रसाद और चाय-पान की दुकान को भी बंद करने की अपील दुकानदारों से की गई है. दुकानदारों ने भी इस अपील का समर्थन करते हुए इस संक्रमण को हराने का निर्णय लिया है.













No comments