Header Ads

भाजपा जिलाध्यक्ष, छात्रनेता रामजी पटना रेफर, सांसद ने कहा शराबी गुंडा इंजीनियर की अविलम्भ गिरफ़्तारी हो, नहीं तो आंदोलन ....

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिजली विभाग के अधिकरियों के हमले से घायल भाजपा जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह तथा छात्रनेता रामजी सिंह व आदित्य चौधरी को पटना रेफर कर दिया गया है | 
वहीँ दूसरी तरफ इस घटना के बाद सांसद अश्वनी कुमार चौबे ने राज्य सरकार को निशाने पे ले लिया है | उन्होंने कहा है की “नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों की गुंडागर्दी भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं नीतीश कुमार को खबरदार करता हूँ यदि एक भी भाजपा कार्यकर्ता पर ऊँगली भी उठी तो बर्दास्त नहीं करूंगा। मैंने घटना की सूचना सुनते ही बक्सर के लिए राजधानी पकड़ लिया है।
बक्सर भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह पर बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर द्वारा रिवाल्वर के बट से प्रहार किया गया है। उनके साथ गए दो तीन कार्यकर्ताओं को भी दौड़ा दौड़ा कर इंजीनियर और उसके गुंडों द्वारा पिटा गया है। इस घटना में राणा जी के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई है। साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं को भी गंभीर रूप से घायल हैं।
क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को लेकर कुछ ग्रामीण इंजिनियर से मिलने गए थे। जिन्हें इंजीनियर ने गाली देकर भगा दिया। इस अभद्रता की जानकारी लोगों ने श्री राणा जी को दिया। जब राणा जी ने फोन कर इंजिनियर से बात किया तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार और गाली गलौज किया गया। जब जिलाध्यक्ष राणा जी इंजीनियर के कार्यालय में पहुँचे तो वहां कुछ लोगों के साथ इंजीनियर साहब दारु और मुर्गा का आनंद ले रहे थे। राणा जी को देखते ही इंजीनियर और उसके गुर्गे मारने दौड़ पड़े। जब तक राणा जी कुछ समझ पाते ताबड़तोड़ रिवाल्वर के बट से उन पर प्रहार किया। उनके साथ दो तीन कार्यकर्ता और भी घायल हैं। उसके बाद अपने रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए इंजीनियर और उनके गुंडे भाग निकले। 
इस तरह की दबंगई और शराब बंदी के बावजूद सरकारी कार्यालय में खुलेआम शराब पीने वाले इस अधिकारी की अविलंब गिरफ्तारी हो। मैंने एसपी, जिलाधिकारी, डीजीपी और विजली विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत से भी अपराधी इंजीनियर को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग किया है। मैं स्वयं राजधानी एक्सप्रेस से पटना होते हुए बक्सर पहुँच रहा हूँ। अगर अविलम्ब इंजीनियर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बक्सर के साथ साथ मैं पटना में भी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना पर बैठेंगे भाजपा कार्यकर्ता।
नीतीश कुमार के इस कुशासन को कत्तई बर्दास्त नहीं करूँगा। अपने गुण्डा अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों और जनता को गाली दिलवाना और मार पिटाई करना अक्षम्य है। नीतीश सरकार को चेतावनी देता हूँ, होश में आ जाएं। हमारे सब्र का इम्तिहान न लें नीतीश कुमार। अगर सब्र टूटा तो उसकी पूरी जिम्मेवारी नीतीश कुमार और बक्सर प्रशासन की होगी। अति शीघ्र शराबी और दबंग बिजली विभाग के इंजीनियर और उसके साथ इस दबंगई में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो।

No comments