Header Ads

वीडियो: पब्जी खेलते हुए सुध बुध खो बैठा युवक, हाथ-पैर बांध परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल ..

उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और आपे से बाहर हो गया. उसी अवस्था में उसने जहाँ घर वालों से मारपीट शुरू कर दी वहीं, खुद को नुकसान पहुंचाना शुरू किया. बाद में परिजनों ने किसी तरह उस पर काबू किया तथा आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचाया.



- आभासी दुनिया में पहुँच खुद को पहुँचाया नुकसान, परिजनों से की मारपीट
- चिकित्सक ने बताया मानसिक अवसाद में है युवक, किया जा रहा इलाज


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ मोहल्ले में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसमें ऑनलाइन गेम खेलते हुए आभासी दुनिया में पहुंच चुके एक युवक ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया तथा परिजनों से मारपीट करते हुए खुद को भी नुकसान पहुंचाने लगा. बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला युवक श्रवण कुमार नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था. इसी बीच बुधवार की सुबह अचानक रिश्तेदारों से मारपीट करते हुए अपना सर दीवार पर पटकने लगा जिसमें वह घायल भी हो गया. 

युवक के परिजनों ने बताया कि, वह पिछले कई महीनों से पब्जी गेम खेल रहा था इधर, लगातार तीन दिनों से वह गेम में हार रहा था, जिसके चलते उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और आपे से बाहर हो गया. उसी अवस्था में उसने जहाँ घर वालों से मारपीट शुरू कर दी वहीं, खुद को नुकसान पहुंचाना शुरू किया. बाद में परिजनों ने किसी तरह उस पर काबू किया तथा आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचाया.

युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. मोहम्मद ताहिर हुसैन का कहना है कि, इस वक्त युवक के दिलों-दिमाग पर ऑनलाइन गेम घर कर गया है तथा वह खुद को उसी आभासी दुनिया में पा रहा है. हालांकि, धीरे-धीरे उसे सामान्य अवस्था में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि, ऑनलाइन गेम्स में पब्जी काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस खेल में युवा पीढ़ी ऐसे डूब रही है कि, सुध बुध खो देती है. इस गेम में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 99 उसको पाना आसान नहीं होता लेकिन, किशोरों तथा युवाओं का जुनून उनके दिलों-दिमाग पर इस कदर हावी हो जाता है कि, वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं.
वीडियो: 














No comments