Buxar Top News: मजिस्ट्रेट चेकिंग से मचा हड़कंप, वसूला गया हज़ारो रुपये जुर्माना ..
रेलवे द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान से रेल परिसर में उपस्थित रेल यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा
- रेल के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बक्सर में लगाया विशेष न्यायालय.
- पकड़े गए लोगों से वसूला गया हजारों रुपया जुर्माना.
बक्सर न्यूज़ बक्सर, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशीथ दयाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न ट्रेनों में महिला डिब्बे में तथा बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार लोगों में से पाँच से रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत महिला डिब्बा में प्रवेश करने तथा पाँच अन्य को धारा 137 के तहत बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में कुल 48 सौ बतौर जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया.
रेलवे द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान से रेल परिसर में उपस्थित रेल यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा. इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा यात्रियों से बगैर टिकट यात्रा नहीं करने तथा अनाधिकार रेल परिसर में प्रवेश नहीं करने की बात कही जा रही थी. अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक सूर्यवंश प्रसाद तथा आरक्षी गोपाल प्रसाद सिंह समेत अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Post a Comment