Buxar Top News: मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रम ..
जिला स्तरीय इनडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया
- दिव्यांगों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता, निकाली गई बाइक रैली.
- मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के लिए चलाया गया अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत निर्वाचन आयोग के सुगम मतदान लक्ष्य के स्वीप अभियान के तहत निर्वाचकों के जागरूकता एवं निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय इनडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. वहीं स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं में जागरूकता प्रसार के लिए समाहरणालय परिसर से बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसे उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय मौजूद रहे.
इनडोर खेलों में पुरुषों में विजेता मोहम्मद कलीम अख्तर उपविजेता नंदू प्रसाद तथा महिला वर्ग में विजेता कुमारी सृष्टि श्रेया उपविजेता शैरन निशा रहीं।विजेता खिलाड़ियों को उप निर्वाचन पदाधिकारी वितरणआशुतोष राय के द्वारा पुरस्कृत किया गया. खेल प्रतियोगिता के आयोजन में ब्रजकिशोर राय, प्रदीप पांडेय, शारीरिक प्रशिक्षक मोहम्मद अख्तर अली, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, ज़फर आदि ने सहयोग दिया.
Post a Comment