Header Ads

महिला जेल की कक्षपाल ने किया आत्महत्या का प्रयास ..

इस बात की सूचना मिलते ही महिला सिपाहियों तथा जेल कर्मियों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, जख्मी महिला कक्षपाल की हालत नाजुक बनी हुई है.


- अत्यधिक मात्रा मात्रा में नशे की गोलियों का किया सेवन, गंभीर हालत में रेफर.
- पति के साथ हुए विवाद के बाद तनाव में थी महिला कक्षपाल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के सिविल लाइन स्थित महिला कारा में पदस्थापित एक महिला कक्षपाल ने शुक्रवार की शाम अत्याधिक मात्रा में दवाओं का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया है. इस बात की सूचना मिलते ही महिला सिपाहियों तथा जेल कर्मियों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, जख्मी महिला कक्षपाल की हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महिला कारा में कार्यरत महिला कक्षपाल पूर्णिमा कुमारी ने शुक्रवार की दोपहर में अवसाद में आकर 13 दवा की गोलियां खा ली तथा ड्यूटी करने चली गई. बताया जा रहा है कि, दवाओं के अत्याधिक सेवन से उसकी स्थिति खराब होने लगी. ड्यूटी के दौरान जब वह मूर्छित होकर गिर पड़ी तो उसने इस बात की जानकारी अपने अन्य साथियों को दी. सूचना मिलते ही जेलकर्मियों ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया. जेल सूत्रों की माने तो गुरुवार को पूर्णिमा का उसके पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, तब से वह तनाव में थी। माना जा रहा है कि, इसी तनाव के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, कक्षपाल के होश में आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.


घटना की पुष्टि करते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, कक्षपाल ने किसी ऐसी दवा का सेवन कर लिया है जिसके कारण उसकी स्थिति खराब हो गई है. उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.













No comments