वीडियो: दशहरे में वाहनों के लिए निर्धारित रुट तथा पंडालों के लिए हाइट का निर्धारण जरूरी ..
दोनों अधिकारियों ने सभी को समय पर मूर्ति विर्सजन कराने को कहा. अगर कोई समिति समय पर विर्सजन नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे. साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे.
- दशहरा को लेकर डीएम और एसपी ने की अधिकारियों को बैठक.
- दशहरे को लेकर डीएम एसपी ने दिए मातहतों को निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दशहरा को देखते हुए जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह और एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शहर के आईटीआई फिल्ड में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लेकर बैठक की. बैठक में विधि व्यवस्था साधारण से लेकर रूट निर्धारण सहित कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी. जिलाधिकारी और एसपी ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की. साथ ही सभी अधिकारियों को अपने ड्यूटी पर तैनात करने को कहा. अगर कोई अधिकारी अपने ड्यूटी में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोनों अधिकारियों ने सभी को समय पर मूर्ति विर्सजन कराने को कहा. अगर कोई समिति समय पर विर्सजन नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे. साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे.
पूजा के दौरान यातायात की समस्या न उत्पन्न हो. इसके लिए ऑटो का भी रूट निर्धारण किया गया है. ऑटो के लिए जगह-जगह अस्थायी स्टैंड बनाये जायेंगे. जहां अपनी ऑटो को पार्क करेंगे. पूजा पंडाल आयोजकों को हर हाल में बिजली का लाइसेंस लेना होगा. पंडाल की हाइट कितनी होगी इसका भी निर्धारण किया गया है. पूजा पंडाल आयोजकों द्वारा सभी मानकों को हरहाल में पूरा करना होगा. इस मौके पर डीडीसी अरविन्द्र कुमार, सदर एसडीओ केके उपाध्याय, सदर एसडीपीओ सतीश कुमार, डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
देखें वीडियो:
Post a Comment