Header Ads

शांतिपूर्ण दशहरा मनाने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ..

किसी भी प्रकार का कही पर विवाद न हो. इस सब चीजों का ध्यान में रखते हुए शहर का जायजा लिया गया और लोगों से अपील की गयी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में करीब 14 सौ शरारती तत्वों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. पुलिस शरारती तत्वों पर विशेष नजर बनाये हुए है.

- नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ निकला फ्लैग मार्च
- सदर एसडीएम एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाला गया मार्च

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दशहरा पर्व को लेकर बक्सर पुलिस ने शहर में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें लोगों से दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च शहर के पुलिस चौके से होते हुए रामरेखा घाट, पीपी रोड़ से मुनीम चौक, यमुना चौके से होते हुए पुलिस चौक आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा पर्व मनाये जाने को कहा गया. 

फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर एसडीएम केके उपाध्याय और सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने किया. 50 से 60 की संख्या में पुलिस बल के जवानों ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की. सदर एसडीपीओं सतीश कुमार ने कहा कि कोई भी पर्व को शांति पूर्ण मनाना चाहिए. लोगों से यही अपील किया गया है कि, पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाए. उन्होंने कहा कि, पुलिस का यह प्रयास है कि आने वाले त्योहार चाहे छठ पर्व सब में लोग शांति से त्यौहार मनाए. किसी भी प्रकार का कही पर विवाद न हो. इस सब चीजों का ध्यान में रखते हुए शहर का जायजा लिया गया और लोगों से अपील की गयी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में करीब 14 सौ शरारती तत्वों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. पुलिस शरारती तत्वों पर विशेष नजर बनाये हुए है.













No comments