Header Ads

Buxar Top News: नशाखुरानी का शिकार राजद नेता की मौत ! दुखी परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक ..

जहरखुरानी गिरोह का शिकार होकर राजद नेता की मौत हो गयी.

- राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव थे मो. नाजिर. 
- दिल्ली से बक्सर लौटते वक्त इलाहाबाद के समीप ट्रेन में हुआ हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थानाक्षेत्र के सिमरी गांव का रहने वाले एक व्यक्ति जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी के रहने वाले मोहम्मद नाज़िर (40 वर्ष) जो कि राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव भी है, किसी कार्यवश दिल्ली गए थे वहां से लौटते समय ट्रेन में जहरखुरानी गिरोह के शिकार हो हो गए. अपराधियों ने उन्हें गुटखे में मिलाकर जहर दे दिया. जिसके प्रभाव से वह अचेत हो गए, जिसके बाद अपराधियों ने उनके सामान की भी चोरी कर लिए. सहयात्रियों इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर उन्हें उतारकर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया जहां से जीआरपी ने उन्हें इलाहाबाद स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया बाद में नाजिर के पास से मिले मोबाइल फोन में प्राप्त नंबर पर गांव में परिजनों को इस घटना की सूचना दी इलाहाबाद पहुंचे. परिजन मो. नासिर को लेकर बक्सर आ गए जहां उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उनकी स्थिति बिगड़ने लगी तथा उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान मो. नासिर की मृत्यु हो गई.

 मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच  हाहाकार मच गया वहीं गांव में भी मातम पसर गया. मृतक राजद नेता अपने पीछे पत्नी समेत 15 वर्षीय पुत्र आरिफ 10 वर्षीय पुत्री जूली एवं 7 वर्षीय पुत्र तारीफ हुसैन को छोड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलते हे ब्रम्हपुर के राजद विधायक शंभूनाथ यादव  सिमरी पहुंचे. इस दौरान मृतक के अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने पीड़ित परिजनों को तत्काल दस हज़ार की आर्थिक सहायता भी दी. 

मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ता मैनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद हसन अंसारी, हमीद साईं, विनोद यादव, राज नारायण यादव, विक्की यादव, भुअर यादव, हरेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से अपने साथी को विदाई दी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व के स्वामी थे यही स्वभाव सदैव उनकी याद दिलाता रहेगा सभी ने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
 














No comments