Header Ads

नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 285 बेरोजगारों को मिला रोजगार ..

कुल 802 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया था. मेले में निजी क्षेत्रों के कुल 10 कंपनियों तथा संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए थे. जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 250 से युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया. 


- दो दिवसीय मेले का शनिवार को किया गया था उद्घाटन.
- शामिल हुए थे दस निजी संस्थान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो दिवसीय नियोजन सह परामर्श मेले का रविवार को समापन हो गया. संयुक्त श्रम भवन के परिसर में आयोजित इस मेले में कुल 802 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया था. मेले में निजी क्षेत्रों के कुल 10 कंपनियों तथा संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए थे. जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 250 से युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि, मेले में जिले के विभिन्न भागों से बेरोजगार युवक पहुंचे थे. जिन्होंने विभिन्न कंपनियों में चयनित होकर नौकरी प्राप्त की.

दूसरी तरफ मेले में पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि, मेले में केवल वैसी ही कंपनियों के स्टॉल लगाए गए थे. जिनके पास रोजगार के बहुत ज्यादा अवसर नहीं थे. उन्होंने बताया कि, अगर और कंपनियां मेले में शामिल होती तो और भी ज्यादा बेरोजगार लाभान्वित होते. शामिल होने पहुंची कंपनियों में गैसेस इंडिया, महिंद्रा प्राइड स्कूल, आईसीआईसीआई एकेडमी, पटना से पहुंची सिक्योरिटी कंपनी, शॉपिंग मॉल सिटी कार्ट, बक्सर, बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस, हीरो साइकिल, बिहटा के अतिरिक्त एक निजी स्कूल तथा एक समाचार पत्र का कैंप मेले में लगाया गया था. इसके साथ ही उत्पाद विभाग के द्वारा जागरूकता कैंप भी मौके पर लगाया गया था.













1 comment:

  1. Koi v achhi company nao thi
    Pura waste tha ye rojgar mela
    Bus kahne ko h
    Aadhe se adhik stall par to koi tha v nai
    Bus bainnar lage huye the

    ReplyDelete