Header Ads

आसमानी कहर के शिकार हुए चार, परिजनों को मिली सरकारी सहायता ..

अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि नावानगर प्रखंड अंतर्गत गिरधर बरांव गांव में ठनका की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं, इसी प्रखंड के सोनवर्षा ओपी अंतर्गत टीकपोखर गांव में रोपनी करने गई गांव की मीना देवी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. 

- आकाशीय बिजली से हुई थी मौत, मुआवजे को लेकर किया गया था सड़क जाम.
- बनकर तैयार हो गए चेक, आज ही किया जाएगा प्रदान.

बक्सर टॉप न्यूज़, डुमरांव: अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी और चार लोगों की इसकी चपेट में आने से जान चली गई. शनिवार को  सभी लोगों के परिजनों को आपदा प्रबंधन से चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान करने प्रक्रिया शुरु करते हुए राशि का चेक बनाया गया. नावानगर अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि नावानगर प्रखंड अंतर्गत गिरधर बरांव गांव में ठनका की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं, इसी प्रखंड के सोनवर्षा ओपी अंतर्गत टीकपोखर गांव में रोपनी करने गई गांव की मीना देवी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. तीनों मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता राशि का चेक प्रदान किया जाएगा. चेक बनकर तैयार हो गया है. जो पीड़ित के परिजनों को आज ही प्रदान कर दिया जाएगा. उधर, डुमरांव थाना अंतर्गत नुआंव गांव में खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय तेनू यादव पर ठनका गिरने से उनकी मौत हो गई.

मुआवजे की मांग के लिए किया गया था सड़क जाम: 

टीकपोखर में मीना देवी की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सोनवर्षा में राष्ट्रीय उच्चपथ-30 को जाम कर दिया. इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. गिरधर बरांव की घटना के बारे में बताया जाता है कि सोहन साह की बेटियां मिनी कुमारी (16 साल) और संजू कुमारी (10 साल) खेत में काम कर रहे अपने पिता और भाई के लिए खाना लेकर जा रहीं थीं. तभी जोर की बिजली कड़की और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पंचायत के मुखिया मिथिला यादव ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी. टीकपोखर गांव की घटना के बारे में बताया गया कि गांव की मीना देवी खेत में रोपनी कर रही थीं. उनके साथ कई महिलाएं थोड़ी-थोड़ी दूर पर इस काम में जुटी थीं. अचानक जोर से बिजली कड़की और कुछ देर के लिए वहां मौजूद लोगों के आंखों के सामने अंधेरा छा गया। जब अंधेरा छंटा तो महिला मृत पाई गईं. कृष्णाब्रह्म थाना के नेनुआं गांव से दक्षिण बधार में तेनु यादव अपने खेत में मेड़ की मरम्मत कर रहे थे. रिमझिम बारिश हो रही थी. इसी दौरान आकाश में चमक के साथ जोरदार गर्जना हुई और आकाशीय बिजली किसान पर गिर गई. जिससे घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि किसान की मौत को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना के लाभ की राशि दी गई.







No comments