Header Ads

बक्सर में गेसिंग के धंधे का हुआ पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार ..

गिरफ्तार युवक के पास से जुए में प्रयोग किया जाने वाला कागज और नगद रुपये की बरामदगी हुई है. इस दौरान कई जुआरी पुलिस को देखते ही भाग निकले. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर गेसिंग के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. 

- नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा से हुई गिरफ्तारी
- साथियों की तलाश में जुटी है पुलिस, हो रही छापेमारियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गेसिंग के धंधेबाजों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक से पुलिस ने गुरुवार की रात जुआ खेलने-खिलाने के आरोप में संचालक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से जुए में प्रयोग किया जाने वाला कागज और नगद रुपये की बरामदगी हुई है. इस दौरान कई जुआरी पुलिस को देखते ही भाग निकले. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर गेसिंग के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. 

मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार युवक शहर के कोइपुरवा मोहल्ले का रहने वाला राजू अंसारी है. उन्होंने बताया कि, राजू अंसारी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 3 सौ रुपये नगद और गेसिंग से जुड़े कागजात बरामद हुए. उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार जुआरी की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गई है. शीघ्र ही उसके अन्य फरार साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.















No comments