Header Ads

सफेदपोशों के संरक्षण प्राप्त हेरोइन के बड़े सप्लायर को पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार ..

उधारी सिंह के जीवन शैली में पिछले कुछ दिनों से काफी परिवर्तन आ गया था. टूटी-फूटी झोपड़ी नुमा मकान के जगह पर पक्का मकान तथा बहुत सारी संपत्ति इसने कुछ वर्षों के दौरान ही अर्जित कर ली थी. 

- वर्षों से चला रहा था हेरोइन का कारोबार.
- अर्जित की करोड़ों रुपए की संपत्ति, अब होगी जांच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रतिबंधित हेरोइन तस्करी के आरोप में ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हेरोइन की खेप भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए  थाने में की. तत्पश्चात उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.

दूर-दूर से आते थे हेरोइन के तलबगार:

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गाँव के पश्चिम टोला का रहने वाला रहने वाला उधारी सिंह उर्फ संदीप सिंह कई वर्षों से हेरोइन का धंधा किया करता था. बताया जा रहा है कि, स्थानीय के गांवों के साथ-साथ दूरदराज से भी हीरोइन के तलबगार तथा छोटे-मोटे विक्रेता इसके पास आते थे तथा हेरोइन की खेप लेकर जाते थे. 

कुछ ही वर्षों में झोपड़ी से किया था पक्के मकान तक का सफर: 

स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 5 से 7 वर्षों पूर्व तक मुफलिसी की जिंदगी जीने वाले उधारी सिंह के जीवन शैली में पिछले कुछ दिनों से काफी परिवर्तन आ गया था. टूटी-फूटी झोपड़ी नुमा मकान के जगह पर पक्का मकान तथा बहुत सारी संपत्ति इसने कुछ वर्षों के दौरान ही अर्जित कर ली थी. बताया जा रहा है कि, मंगलवार की शाम यह अपने घर में हीरोइन की पुड़िया बना रहा था. उसी वक्त पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद इसके पास से 10 ग्राम हीरोइन के साथ-साथ 24 पूड़ियों में रखी हीरोइन भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि, एक पुड़िया हेरोइन यह डेढ़ से 2 सौ रुपये में बेचा करता था. वह 10 ग्राम हेरोइन की भी कीमत लाखों रुपयों में आंकी जा रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस पकड़े गए अपराधी के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच की जाएगी.

सफेदपोशों का था संरक्षण, पुलिस भी नहीं डालती थी हाथ:

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति 5-7 वर्षों से लगातार इस धंधे को कर रहा था. आसपास के लोगों तथा पुलिस को भी इस मामले की बखूबी जानकारी थी. बताया जा रहा है कि, इलाके के कुछ सफेदपोशों का संरक्षण इस व्यक्ति को प्राप्त है. जिसके कारण ना तो कोई इसकी शिकायत कर पाता था और ना ही पुलिस इसके विरुद्ध कोई कार्यवाही कर पा रही थी.

थानाध्यक्ष ने बनाई रणनीति, घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया कारोबारी:

इसी बीच नए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा को इस व्यक्ति की गतिविधि के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया. हालांकि, अपराधी भी शातिराना ढंग से काम कर रहा था. लेकिन, मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अंततः अवैध कारोबारी को रंगे हाथों दबोच लिया गया.













No comments