प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के संकल्प के साथ पौधों का रोपण कर महान विभूतियों को किया नमन ..
जिसमें वक्ताओं ने गाँधी जी, शास्त्री जी को नमन करते हुए एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का संकल्प लिया. साथ ही साथ फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण को बचाने की भी वचनबद्धता दोहराई.
- एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक के वस्तुओं का उपयोग न करने व लोगों को जागरूक करने का लिया संकल्प.
-कमलदह तालाब के किनारे फलदार पौधों का का किया रोपण .
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अँखुआ व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में स्थानीय शहीद स्मारक के प्रांगण में आयोजित जयंती समारोह में गाँधी जी और शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. तत्पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने गाँधी जी, शास्त्री जी को नमन करते हुए एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने का संकल्प लिया. साथ ही साथ फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण को बचाने की भी वचनबद्धता दोहराई.
इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारियां दी. सभा की अध्यक्षता मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रणवीर आनंद व संचालन आशुतोष दूबे ने की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, अश्लीलता मुक्त भोजपुरी के लिए प्रयासरत नंद कुमार तिवारी, शिक्षाविद अखिलेश पांडेय, बैंककर्मी चंदन उपाध्याय, अधिवक्ता राजीव राय, युवा नेता ओमजी मिश्रा व अँखुआ से शिवम पाठक, नित्यानंद पाठक, सुनील पाठक आदि की उपस्थिति रही. धन्यवाद ज्ञापन उदय प्रताप ने किया.
Post a Comment