Header Ads

बापू की जयंती पर गांधी चौक से भगत सिंह पार्क तक विधायक समेत कांग्रेसियों की पदयात्रा ..

पद यात्रा में कांग्रेसजनों ने कांग्रेस पार्टी का झंडा के साथ गांधी टोपी पहन कर गांधी एवं शास्त्री के सपनों को साकार करने की शपथ ली. पूरे पदयात्रा के बीच में बाबा साहेब अंबेडकर, वीर कुंवर सिंह एवं ज्योति चौक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. 

- महात्मा गांधी समेत डॉ. अंबेडकर तथा भगत सिंह की प्रतिमा पर भी किया माल्यार्पण.
- विधायक ने कार्यकर्ताओं से की अपील घर-घर जाकर बनाए कार्यकर्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती अंतरराष्ट्रीय सत्य एवं अहिंसा दिवस के रूप में एवं पूर्व  प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 115 वीं जयंती के मौके पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में कवलदह पोखरा पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुनीम चौक, शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पद यात्रा का समापन किया गया. 

पद यात्रा में कांग्रेसजनों ने कांग्रेस पार्टी का झंडा के साथ गांधी टोपी पहन कर गांधी एवं शास्त्री के सपनों को साकार करने की शपथ ली. पूरे पदयात्रा के बीच में बाबा साहेब अंबेडकर, वीर कुंवर सिंह एवं ज्योति चौक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पदयात्रा में कांग्रेस जनों ने "महात्मा गांधी अमर रहें,"लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें," गांधी के कत्ल की साजिश वाले जिंदा हैं. गांधी हम शर्मिंदा है". "कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद," "सोनिया-राहुल जिंदाबाद" के नारे के साथ पदयात्रा की गई.

पदयात्रा कार्यक्रम उपस्थित कमलेश्वर पांडेय, प्रमोद ओझा, ए आई सी सी सदस्य डॉ.मनोज पांडेय डॉ.उमा शंकर पांडेय, दिलीप वर्मा, गोपाल त्रिवेदी, बच्चा उपाध्याय, राहुल चौबे, डब्लू गुप्ता, अनूप राय, स्नेहाशीष वर्धन, टप्पू राय पार्षद, राम प्रसन्न त्रिवेदी, त्रिलोकी मिश्रा, त्रियोगी मिश्रा, अशोक पांडेय, राजू पांडेय, नितेश कुमार, नील मिश्रा, डॉ. सतेंद्र ओझा, संतोष पांडेय, अरुण उपाध्याय, राजेश पासवान, महेंद्र चौबे, हरेराम चौबे आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

वहीं, सदर विधायक कार्यक्रम समापन होने पर पार्टी के लोगों को आह्वान किया कि, सदस्यता अभियान में घर-घर जाकर सदस्य बनाने में लग जाना है.













No comments