Header Ads

Buxar Top News: 13 वर्षों से घर में रह रही थी बनकर नौकरानी, दिया बड़ा झटका तो सामने आई नई कहानी ..

 ..ट्रक मंगवाकर घर का सारा सामान लोड कर लिया और लेकर ..

- नौकरानी ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारीमपुर का मामला. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक सरकारी कर्मी के घर में नौकरानी बनकर 13 वर्षों से काम कर रही महिला ने घर के पलंग समेत लाखों रुपए का सामान गायब कर  दिया मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारीमपुर में रहने वाले तथा सहकारिता विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात मोहम्मद खलील के घर में 13 वर्षों से उनके साथ नौकरानी फरहत बानो रह रही थी, इसी दौरान 1 दिसंबर को मोहम्मद खलील को किसी कारणवश पटना जाना पड़ा उसी दौरान उनकी नौकरानी ने ट्रक मंगवाकर घर का सारा सामान लोड कर लिया और लेकर चलते बनी. पूछने पर आसपास के लोगों से उसने बताया कि साहब ने सब समान पटना मंगवाया है.

 मामले में लिपिक मोहम्मद खलील ने औद्योगिक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि नौकरानी ने उसके घर से 4 भर सोना, 6 भर चांदी,  टीवी, कूलर, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, पलंग, बिछाव, कपड़ा समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया है. उन्होंने बताया के मामले में उन्होंने तत्काल थाने को लिखित सूचना दी थी. लेकिन आवेदन की जांच करने के बाद पुलिस ने तकरीबन 1 हफ्ते बाद प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि पीड़ित के द्वारा मिले आवेदन के अनुसार मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.











No comments