Buxar Top News: घटनास्थल से लाइव वीडियो : मुख्यमंत्री के काफ़िले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे फूटे, पहलवान को लगी चोट, कई पुलिसकर्मी लहूलुहान ..
यह आक्रोश सात निश्चय की योजनाओं के धरातल पर नहीं पहुंचने के कारण था.
- सात निश्चय योजनाओं के धरातल पर नही उतरने पर है आक्रोश.
- ददन पहलवान को लगी चोट, डुमराँव थानाध्यक्ष लहूलुहान.
देखें वीडियो:
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के नंदन गांव में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आगमन के दौरान जम कर पथराव शुरू कर दिया. उनका यह आक्रोश सात निश्चय की योजनाओं के धरातल पर नहीं पहुंचने के कारण था. इस पथराव में डुमराँव थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए. एक पुलिस वाहन पलट गयी. वहीं डुमराँव विधायक ददन पहलवान को भी चोटें आई हैं. इस पथराव में कई गाड़ियों के शीशे भी फ़ूट गए हैं. जिसमें कृषि मंत्री की गाड़ी भी शामिल है. बाद में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा तथा लोगों को गिरफ्तार किया.
Post a Comment