Buxar Top News: शराब का हुआ विनष्टीकरण, लूटने को मची होड़ ..
मालगोगाम के मजदूरों ने उस स्थान पर शराब की बोतलों को ढूंढने का कार्य शुरू किया. इस दौरान उनके बीच अधिक-से अधिक शराब की बोतलों को लूटने के क्रम में प्रतियोगिता जैसा माहौल कायम हो गया था.
- 405 लीटर शराब को किया गया नष्ट.
- एसडीएम, डीएसपी समेत जीआरपी के अधिकारी रहे मौजूद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजकीय रेल थाना पुलिस द्वारा विभिन्न अभियानों के तहत बरामद शराब को नष्ट किया गया. विनष्टीकरण अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के समीप स्थित माल गोदाम के पास 405 लीटर अंग्रेजी तथा देसी शराब को नष्ट किया गया.
मामले की जानकारी देते हुए राजकीय रेल थाना पुलिस के थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शराब को माल गोदाम के समीप रोड रोलर से कुचलवा कर नष्ट कराया गया. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सदर डीएसपी सतीश कुमार, राजकीय रेल पुलिस के निरीक्षक अजय कुमार, थानाध्यक्ष कमलेश राय, मुख्य रूप से उपस्थित थे.
विनष्टीकरण के बाद शराब लूटने की मची होड़:
तकरीबन 3:30 बजे हुए विनष्टीकरण कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मौके पर मौजूद मालगोगाम के मजदूरों ने उस स्थान पर शराब की बोतलों को ढूंढने का कार्य शुरू किया. इस दौरान उनके बीच अधिक-से अधिक शराब की बोतलों को लूटने के क्रम में प्रतियोगिता जैसा माहौल कायम हो गया था.
Post a Comment