Header Ads

एक बार फिर दहलने से बचा कोइरपुरवा, आपराधिक घटना को अंजाम देने आ रहे शूटर असलहों के साथ गिरफ्तार ..

यह अपराधी बक्सर पहुंचकर किसी घटना को अंजाम देते इसके पूर्व ही गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा में ही गिरफ्तार कर लिया गया. बलिया के रास्ते बक्सर पहुंचने से पूर्व गोलंबर चेक पोस्ट के समीप ही ये पांचों पुलिस द्वारा दबोच लिए गए. 

- एक पक्ष के जेल में बंद होने का फायदा उठाने की दूसरे पक्ष ने की थी तैयारी
- बक्सर पुलिस ने सफेदपोश की गिरफ्तारी के लिए सिविल लाइन में मारा था छापा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर नगर को एक बार फिर दहलाने की साजिश को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने नाकाम कर दिया है. कोइरपुरवा मोहल्ले में पिछले दिनों हुई गोलीबारी के बाद शांत पड़ा मामला एक बार फिर गर्म होने वाला था. इसी बीच यूपी पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया. 

दरअसल, गोलीबारी की घटना के पश्चात प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेज दिया गया है. इसी का फायदा उठाकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर दबाव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से पांच शूटर्स को बक्सर बुलाया गया था. हालांकि, यह अपराधी बक्सर पहुंचकर किसी घटना को अंजाम देते इसके पूर्व ही गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा में ही गिरफ्तार कर लिया गया. बलिया के रास्ते बक्सर पहुंचने से पूर्व गोलंबर चेक पोस्ट के समीप ही ये पांचों पुलिस द्वारा दबोच लिए गए. 

बक्सर के दो अपराधी थे गैंग में शामिल:

पकड़े गए कुल पांचों अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार तथा कारतूस बरामद किए गए. इसके साथ ही उनके पास एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है. पकड़े गएअपराधियों में झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले रोहित मुखी, राजन कुमार झा, हाजीपुर के रहने वाले राजीव राय के अतिरिक्त  बक्सर जिले के मुरार थाने के रेवटटियां गांव के रहने वाले राहुल कुमार तथा डुमराँव थाना क्षेत्र के खलवा इनार के निवासी सूरज कुमार यादव शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक महिंद्रा एसयूवी, 315 बोर के पांच जिंदा कारतूस के साथ एक राइफल, 12 बोर के पांच जिंदा कारतूस के साथ एक कट्टा, 315 बोर के चार जिंदा कारतूस के साथ एक कट्टा, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस तथा दो खोखो के साथ एक कट्टा तथा 12 बोर के चार जिंदा कारतूस एवं एक कट्टा बरामद किया है.

उत्तर प्रदेश के नरही थाना के थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई पुलिस ने जब इन्हें पकड़ा तो इनके हाव भाव से ही इन पर संदेह हुआ. तलाशी लेने पर उनके पास की बरामदगी हुई है.

घर पर कब्जा करने की थी शाजिश:

तारा सिंह एवं सारंगधर राय के बीच हुए इस विवाद में एक पक्ष के समर्थकों द्वारा साजिश रचते हुए यह शूटर उत्तर प्रदेश वाराणसी से बुलाए गए थे. उल्लेखनीय है कि, स्थानीय सूत्रों के द्वारा पहले से ही कहा जा रहा है कि, वाराणसी से आए शूटर ने शेरा सिंह को गोली मारी थी. ऐसे में इन पांच अपराध कर्मियों के पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है इस बात में सच्चाई है.

सफेदपोश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की थी छापेमारी:

बताया जा रहा है कि, बक्सर पुलिस को भी इस तरह की घटना की जानकारी मिल गई थी. जिसको लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही थी. गुरुवार की देर रात नगर के सिविल लाइन के रहने वाले चर्चित चिकित्सक के पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की थी. हालांकि, भागने में सफल रहे. इसी बीच गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश में बक्सर की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व ही पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.














No comments