धनतेरस में दोपहिया वाहन बाजार ने भरा फर्राटा ..
पिछले वर्ष जहां इस बाजार से लगभग 2.5 करोड़ की आमदनी हुई थी, लेकिन इस बार धनतेरस में आमदनी तकरीबन 4 करोड़ के पास रही है. हालांकि कई डीलरों ने यह भी बताया है कि देर रात तक वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
- पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ करोड़ रुपये ज्यादा हुआ कारोबार कारोबार.
- बजाज बाइक्स ने किया बेहतर प्रदर्शन, बुलेट की चाहत भी खुलकर आई सामने.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: काफी दिनों से मंदी की मार झेल रहे वाहन बाजार को इस बार धनतेरस में बड़ा सहारा मिला है. दो पहिया वाहन डीलरों की माने तो बुकिंग के आधार पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धनतेरस के मौके पर वाहनों की खरीद में तेजी आई है. पिछले वर्ष जहां इस बाजार से लगभग 2.5 करोड़ की आमदनी हुई थी, लेकिन इस बार धनतेरस में आमदनी तकरीबन 4 करोड़ के पास रही है. हालांकि कई डीलरों ने यह भी बताया है कि देर रात तक वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
धनतेरस को ले इस साल शहर में लगभग 550 से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बुकिंग हो गई है. इस बार शहर में हीरो मोटोकॉर्प की दोपहिया वाहन की धनतेरस में अब तक 140 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. प्रोप्राइटर उदय कुमार ने बताया कि, इस बार बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं है.वहीं होंडा वाहनों की 119 वाहनों की बुकिंग हुई है. प्रोपराइटर राजा पहावा ने बताया कि, बिक्री पिछले वर्ष से बेहतर है. सबसे ज्यादा बिक्री बजाज दोपहिया वाहनों की हुई है जहां देर शाम 170 से ज्यादा वाहन बिकने की सूचना मिली. जबकि, बुकिंग की बात करें तो केवल 113 वाहनों की बुकिंग कराई गई थी. जानकारी देते हुए प्रोपराइटर अमित सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में पल्सर 125 सीसी बाइक रही. कुल बेची गई बाइकों में 65 फीसद यही बाइक रही. सरस्वती टीवीएस के प्रोपराइटर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि, अबकी बार 18 वाहनों की बुकिंग हुई थी. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की रफ्तार अभी नहीं बढ़ रही है. ओकिनवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोपराइटर बबलू राय ने बताया उनके यहां 10 इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग हुई थी. जिनकी बिक्री हो गई.
इतनी हुई बुकिंग:
किस कंपनी की कितनी बुकिंग, कितनी मिलेगी राशि
दोपहिया वाहन कंपनी - बुकिंग - कुल राशि(अनुमानित)
1. हीरो मोटोकॉर्प - 140 - 98 लाख रुपये
2. हौंडा - 119 - 83 लाख रुपये
3. बजाज - 155 - 1.85 करोड़ रुपये
4. रॉयल इनफील्ड - 55 - 82.85 लाख रुपये
6. टीवीएस - 18 - 12.60लाख रुपये
5. ओकिनवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 - 4.50 लाख रुपये
Post a Comment