Header Ads

लोक शिकायत निवारण में लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई - डीएम

इसमें लापरवाही अथवा कोताही नहीं बरती जाए. ऐसा करने पर कठोर अनुशासन एक कार्रवाई भी की जाएगी भू विवाद से संबंधित मामलों की जानकारी भी उन्होंने थाने वार ली. उन्होंने भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु प्रत्येक शनिवार को थानों में लगाए जा रहे कैंपों की कार्यवाही को जिला में भेजने का निर्देश दिया. 


- डीएम ने की बैठक, शिकायतों के निबटान की हुई समीक्षा. 
- अतिक्रमण के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों द्वारा पारित आदेश के अनुपालन की स्थिति की भी समीक्षा की गई. मौके पर डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, लोक शिकायत निवारण हेतु अनुमंडलीय जिला स्तर पर कार्यरत कार्यालयों में प्राप्त परिवाद पत्र का निष्पादन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की सूची में शामिल है. 

अतः इसमें लापरवाही अथवा कोताही नहीं बरती जाए. ऐसा करने पर कठोर अनुशासन एक कार्रवाई भी की जाएगी भू विवाद से संबंधित मामलों की जानकारी भी उन्होंने थाने वार ली. उन्होंने भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु प्रत्येक शनिवार को थानों में लगाए जा रहे कैंपों की कार्यवाही को जिला में भेजने का निर्देश दिया. मौके पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण संबंधी मामलों को भी जल्द निष्पादित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, भूमि विवाद अगर अलग-अलग समुदायों का हो तो तुरंत इसकी जानकारी उन्हें दी जाए.













No comments