Header Ads

Buxar Top News: तीन अपराधियों को घोषित किया गया मोस्ट वांटेड, जारी होगा ईनाम ..



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बक्सर जिले के तीन कुख्यात अपराधियों ने पुलिस को काफी हैरान एवं परेशान कर रखा है. अब तक किए गए विश्लेषण के अनुसार जिले में होने कई हत्याओं की वारदातों में इनकी ही संलिप्तता पाई गई है.

-  पुलिस मुख्यालय में भेजे गए हैं तीनों अपराधियों के नाम

- जेल में बंद अपराधियों के इशारे पर करते हैं काम.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कई हत्याओं में शामिल काफी दिनों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों पर इनाम जारी करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय के समक्ष रखा गया है. तीनों अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. फरार चलअपराधियों की जिले के अंदर होने वाली कई हत्याओं के मामलों में संलिप्तता पाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को मोस्ट वांटेड के श्रेणी में शामिल कर रखा है. 

पुलिस मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बक्सर जिले के तीन कुख्यात अपराधियों ने पुलिस को काफी हैरान एवं परेशान कर रखा है. अब तक किए गए विश्लेषण के अनुसार जिले में होने कई हत्याओं की वारदातों में इनकी ही संलिप्तता पाई गई है.

तीनों अपराधियों की पहचान बताते हुए एसपी ने उनके नाम बताएं. जिनमें चंदन गुप्ता, विकास तिवारी तथा अमित सिंह शामिल है.

एसपी ने यह भी बताया कि इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी लेने के बाद पता चला कि तीनों पहले मारपीट की कई घटनाओं मे नामजद थे एवं छोटे -मोटे अपराधी थे. जेल आने जाने के क्रम में उन्होंने जेल में बंद एक अपराधी के साथ गठजोड़ होने के बाद लगातार एक के बाद एक कई हत्या एवं रंगदारी के मामले कारित किए. जिसके बाद तीनों अपराधियों पर विभिन्न थानों मामले दर्ज हैं.




















No comments