Buxar Top News: दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने तीन को भेजा जेल ..
Add caption |
चोरी के आरोप में दूसरे पक्ष ने पीटा
राजपुर --थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में शनिवार को रात्रि बारह बजे चोरी का हवाला देते हुए एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के बिक्रम सिंह के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया.इस मामले को लेकर दोनो पक्षो द्वारा अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर पुलिस ने बताया की एक पक्ष के लोगो ने आवेदन में दिया है की श्रीकांत चौबे के घर में देर रात्रि बिक्रम सिंह चोरी की नियत से प्रवेश किया जिस पर घर वालों ने इसकी जमकर धुनाई कर दिया.वही दूसरे पक्ष के बिक्रम सिंह के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराया है की किसी ने मेरे भाई को देर रात घर से बुलाकर इसके साथ मारपीट किया है जिसमें इसे गंभीर चोट लगा है.जिसे ईलाज के लिए पुलिस हिरासत में वाराणसी भेंजा गया है.वही इस मामले में पुलिस ने विशाल चौबे , श्रीकांत चौबे , रमाकांत चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Post a Comment