बेटी समारोह में तीन बेटियों के हाथ हुए पीले ..
संस्था के सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप पलंग, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी, कूलर, सिलाई मशीन, बक्सा एवं अंग वस्त्र प्रदान किया
- शहीदे आजम भगत सिंह कल्याण एवं विकास संस्थान द्वारा आयोजित था कार्यक्रम
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों का कराया गया विवाह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहीदे आजम भगत सिंह कल्याण एवं विकास संस्थान के द्वारा बेटी समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की तीन बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया. संस्था के संयोजक सह सचिव सोनू खरवार, अध्यक्ष सह प्रवक्ता अंकित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गुड्डू शर्मा, उपाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा एवं संस्था के सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप पलंग, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी, कूलर, सिलाई मशीन, बक्सा एवं अंग वस्त्र प्रदान किया. इस दौरान संस्था के द्वारा खाने-पीने से लेकर जरूरत के सभी सामानों को उपलब्ध कराया गया.
इस अवसर संध्या बेला में संस्थान के सदस्यों के द्वारा रक्तदान भी किया गया. मौके पर उपस्थित सोनू खरवार ने कहा कि संस्था ने यह प्रयास शुरू किया है, जिसमें हर साल आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी कराई जाती रहेगीमौके पर बैंक कर्मी गोपाल उपाध्याय, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गणेश उपाध्याय, बगेन पंचायत के मुखिया रंजीत चौधरी, राहुल राज, पंकज केसरी, धीरेंद्र चौधरी, भोला खान, डब्लू हाशमी, जगदीश चौधरी, दिनेश राम, विनोद खरवार, दीपक, प्रिंस, अंकित, अमन के साथ साथ संस्थान के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment