Header Ads

Buxar Top News: शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, खुलवाए गए जूते, एक्टिव नज़र आये पदाधिकारी, जाम में जूझते केन्द्रों पर पहुंचे बच्चे..

दूर दराज से आये चार पहिया वाहनों में बैठे बच्चे काफी देर तक फंसे रहे जिससे उनकी परीक्षा छूटने का डर भी बना हुआ था.







- कड़े हैं सुरक्षा इंतजाम, अतिरिक्त सामग्री अन्दर ले जाने की नहीं है अनुमति.
- फ़ोटो स्टेट तथा सोशल मीडिया पर भी है विशेष निगाह.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2018 बुधवार से बक्सर के 16 और डुमरांव के 13 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू की जा रही है. जिसमें 39 हज़ार छात्र-छात्राएं शामिल हो रही हैं. 

बने हैं माडल परीक्षा केंद्र, एक्टिव नज़र आये प्रशाशनिक पदाधिकारी:
इस बार परीक्षा के लिए जिले में चार माडल केंद्र बनाए गए हैं जिसमें बक्सर में दो तथा डुमरांव में दो माडल परीक्षा केंद्र हैं. परीक्षा के पहले दिन केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जमी हुई है. परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की जांच करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. कई परीक्षार्थियों जिन्होंने जूते पहने थे उनके जूते भी खुलवाए गए. साथ ही घड़ी वगैरह भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व से ही सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव समेत नगर थानाध्यक्ष तथा पुलिसकर्मी परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते नज़र आये.

जाम में जूझते केन्द्रों पर पहुंचे बच्चे: 
परीक्षा के पहले दिन जहाँ बच्चों को 10 मिनट पूर्व ही आने का फरमान जारी था वहीँ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियाँ नहीं दिखी, जिसके कारण बच्चे जाम से जूझते दिखे. रही सही कसार रेलवे क्रासिंग बंद होने से पूरी हो गयी जहाँ फाटक बंद रहने पर बच्चे उछल-कूद कर निकलते नज़र आये. हालांकि, दूर दराज से आये चार पहिया वाहनों में बैठे बच्चे काफी देर तक फंसे रहे जिससे उनकी परीक्षा छूटने का डर भी बना हुआ था.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक प्रथम पाली एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. परीक्षा को लेकर तैनात किए गए उड़नदस्ता दल, गश्तीदल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मंगलवार को नगर भवन में ब्रीफिंग की गई. डीएम ने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कई निर्देश दिया. कहा कि कदाचार रोकने की जिम्मेदारी परीक्षा डयूटी में लगे हर कर्मियों की है. कदाचार रोकने को लेकर सख्त हिदायत दी। कहा कि कदाचार में जिन कर्मियों की संलिप्तता पाई जाएगी कठोर कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि तैनात उड़नदस्ता दल एवं गश्तीदल के द्वारा किसी भी समय केंद्रों पर धावा बोलेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाबलों की तैनाती की है. कदाचार रोकने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है। वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. एसडीओ के द्वारा सभी परीक्षाकेंद्रों पर धारा 144 लगाया गया है. केंद्र के आसपास भीड़ लगाने पर रोक लगाई गई है. छात्राओं की जांच के लिए सभी केंद्रों पर महिला सिपाही की नियुक्ति की गई है. सभी अधिकारियों को परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहने का निर्देश जारी किया गया है. जिला मुख्यालय तथा डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय के फोटो स्टेट दुकानों से लेकर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: परीक्षा केन्द्रों के ढाई सौ गज के रेडियस में बुधवार से धारा 144 लागू रहेगी. दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों ने परीक्षा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी है. परीक्षा के दौरान दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को संपूर्ण विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गई है. परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा और आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि संपूर्ण विधि व्यवस्था में तैनात पदाधिकारी परीक्षा अवधि में लगातार क्षेत्र में बने रहेंगे तथा अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे।



250 गज के दायरे में धारा 144 लागू:
इस दौरान ये पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ व कदाचार मुक्त वातावरण में हो. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा परीक्षा के समय लगातार गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी का लोकेशन लिया जाएगा. इस दौरान किसी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि अगर कोई गंभीर मामला है तो उससे जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को भी अवगत कराया जाए।


पहले दिन परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट लेट (पहली पाली में सुबह 10:00 तथा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे) से पहुंचने पर भी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। गुरुवार से निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुंचने पर ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि निर्गत प्रवेश पत्र में अधिकतम आधे घंटे तक विलंब से आने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति अंकित किया गया था. इसमें संशोधन किया गया है. इसकी सूचना कई माध्यमों से परीक्षार्थियों को दी गई है. बावजूद इसके वेनीफिट ऑफ डाउट का लाभ पहले दिन विद्यार्थियों को मिलेगा.

परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मैट्रिक परीक्षा में शामिल नेत्रहीन, दिव्यांग तथा वैसे परीक्षार्थी जो शारीरिक रूप से लिखने में अक्षम हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नॉन माध्यमिक शैक्षणिक योग्यताधारी छात्र लेखक के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि किसी परीक्षार्थी को संशोधित प्रवेश पत्र नहीं मिला है तो वह पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में शामिल हो सकता है
परीक्षार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल कर ओएमआर शीट सवा घंटे बाद जमा कर देनी होगी. शुरुआती 15 मिनट प्रश्न पत्र को पढऩे के लिए परीक्षार्थियोंको अतिरिक्त दिए जाएंगे. प्रथम पाली में ओएमआर शीट सुबह 11:00 बजे तथा दूसरी पाली में अपराह्न 03:30 बजे जमा करनी होगी। 
नए पैटर्न से होगी परीक्षा :
इस बार की परीक्षा नए पैटर्न से ली जाएगी। प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका के पैटर्न में काफी बदलाव किए गए हैं। 50 फीसद प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ होंगे. इनका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा. उत्तरपुस्तिका में भी बदलाव किया गया है. पहले कॉपी का मुख्य पृष्ठ (ओएमआर) दो भागों में बंटा होता था. इस बार यह तीन भागों में बंटा होगा. दाहिने और बाएं भाग को परीक्षार्थी दिए हुए निर्देश के अनुसार भरेंगे. मध्य भाग परीक्षकों के लिए निर्धारित है। ओएमआर शीट में किसी तरह से छेड़छाड़ करने वाले परीक्षार्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया जाएगा. उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट को पूरी तरह से पड़ताल के बाद ही छात्र कॉलम को भरेंगे.
ह्वाइटनर के उपयोग पर रद होगा परीक्षाफल:
ओएमआर शीट पर ह्वाइटनर का उपयोग करने पर परीक्षाफल रद कर दिया जाएगा. ह्वाइटनर के कारण रद रिजल्ट में सुधार के लिए आपत्ति भी नहीं ली जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ओएमआर शीट कंप्यूटर द्वारा स्कैन की जाएगी. इस कारण उससे किसी तरह का छेड़छाड़ नुकसानदायक होगी. इसकी जानकारी परीक्षा शुरू होने से पहले वीक्षक परीक्षार्थियों को देंगे. ओएमआर शीट को परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में दर्ज सूचनाओं के आधार पर ही भरेंगे. ओएमआर शीट पर गोला नीला और काला बॉल पेन से भरा जाएगा. गोला को पेसिंल से भरने या सही का निशान लगाने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.
आज होगी अंग्रेजी की परीक्षा:
बुधवार को अंग्रेजी (सामान्य) पेपर की परीक्षा होगी. अंग्रेजी में प्राप्तांक से श्रेणी का निर्धारण नहीं होगा, लेकिन इस पेपर की परीक्षा में उपस्थिति अनिवार्य है. इस विषय के प्राप्तांक अंक-पत्र में दर्ज किए जाएंगे.
200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा:
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा (धारा-144) प्रभावी रहेगा. संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है. परीक्षा केंद्र में सभी विद्यार्थियों को पूरी तरह से जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा. भवन में भी वीक्षक पूरी जांच के बाद ही प्रश्न पत्र का वितरण करेंगे.
कंट्रोल रूम से होगी निगरानी:
21 से 28 फरवरी तक 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा से संबंधित शिकायत, समस्या, सुझाव या अन्य जानकारी कोई भी कंट्रोल से साझा कर सकते हैं। टेलीफोन नंबर 06183-223333 5 पर सूचना साझा की जा सकती है.

No comments