Buxar Top News रेलवे पर प्रभु की माया,सोते हैं कर्मचारी और चलती है रेल,सुरक्षा व्यवस्था से ये कैसा खेल !
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाएं इस बात का परिचायक है कि कहीं ना कहीं रेलवे कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है | उत्तर प्रदेश में हुई दो बड़ी रेल दुर्घटनाओं में किसकी चूक है, यह भले ही जांच का विषय हो लेकिन बक्सर में रेलकर्मियों की चूक साफ उजागर हो रही है | बुधवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने यह साफ कर दिया की कर्मियों ने रेल की सुरक्षा को प्रभु के हवाले ही छोड़ दिया है | बक्सर के रहने वाले युवक विवेक कुमार सिंहने रघुनाथपुर स्टेशन की एक ऐसी तस्वीर हमें भेजी जिसने यह साफ कर दिया कि आपकी सुरक्षित रेल यात्रा अब अनुभवी रेलकर्मियों के नहीं बल्कि छोटे बच्चों के हाथ में है बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे रघुनाथपुर रेलवे केबिन में कार्यरत कर्मी जहां गहरी नींद में सो रहे थे वही मोबाइल पर गाने सुन रहा एक बच्चा झंडी दिखाने के लिए तैयार बैठा था |
इस नजारे को देखने के बाद विवेक ने तस्वीर के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट भी किया हालांकि, उनकी ओर से बुधवार देर शाम तक किसी कारवाई की सूचना नहीं मिली थी |
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रेलवे अब भगवान भरोसे ही चल रही है ...
Post a Comment