Buxar Top News:तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा रेफर ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे मुफसिल थाना के दानी कुटिया के समीप एक तेज गति ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया | घायलों में से एक युवक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई वही दूसरे को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया |
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफसिल थाना के चौसा के कटघरवा गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार रंजन (32 वर्ष),पिता स्वर्गीय कामेश्वर रंजन तथा प्रेम प्रकाश विद्यार्थी(22वर्ष) पिता ओम प्रकाश विद्यार्थी गांव से बक्सर की ओर आ रहे थे इसी दौरान दानी कुटिया के पास एक तेज गति ट्रक ने दोनों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया | इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए | घटना के बाद जहां चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया | स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रमोद कुमार रंजन की मौत हो गई वहीं प्रेम प्रकाश विद्यार्थी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया |
: बक्सर से कपिल तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment