घर पर राशन तथा जरूरत के सामानों की डिलीवरी करेंगे चार स्टोर, एसडीएम ने जारी किए नंबर ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे देश में लॉक डाउन हो जाने के बाद बक्सर में भी लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.जो लोग या बहानेबाजी कर रहे थे कि, उन्हें घरेलू सामान खरीदने के लिए बाहर जाना है. उनके लिए भी प्रशासन ने व्यवस्था कर दी है. एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर अब खाने पीने के समान तथा जनरल आइटम एक फोन पर आपके घरों पर उपलब्ध होंगे.
नीचे बक्सर शहर के होम डिलीवरी करने वाले थोक राशन तथा जनरल स्टोर्स की लिस्ट दी जा रही है. इन सभी पर अपनी सुविधानुसार फोन कर खान पान के सामानों की होम डिलीवरी प्राप्त की जा सकती है सिर्फ सावधानी यह रखनी है कि, सामान लेते और पैसा देते समय उपभोक्ता और डिलीवरी करने वाला दोनों अपने अपने हाथ साबुन से धोकर अथवा सैनिटाइज करके ही सामान और पैसे का आदान प्रदान करें. आदान - प्रदान के क्रम में 1 मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें. अच्छा होगा यदि पैसा भुगतान करने का डिजिटल माध्यम अपनाया जाए ; जैसे - पे टी एम, भीम ,गूगल पे, योनो अथवा अन्य कोई सुरक्षित माध्यम.
इस उपाय से सामाजिक दूरी भी बनाकर रखी जा सकती है और ज्यादातर लोगों को घर से भी नहीं निकलना पड़ेगा.
शिवलोक इंटरप्राइजेज
9471419946
माँ दुर्गा इंटरप्राइजेज
6204270580
गोपाल जी किराना स्टोर
9798942232
किराना स्टोर कृष्णा सिनेमा
9934484223
गोपाल जी किराना स्टोर
9031424600
विशाल मेगामार्ट
8065258100
Post a Comment