प्रशासनिक सख्ती के बीच खत्म हुआ बक्सर के शाहीन बाग का धरना ..
शाहीन बाग में आंदोलनकारियों को हटाए जाने के बाद बक्सर में भी प्रशासन के द्वारा भी आंदोलनकारियों को हटाने का फरमान पूर्व में ही सुनाया जा चुका था. बावजूद इसके धरना 69 दिन भी शुरू हुआ जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने की व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ने किया
- नेताओं ने भी की अस्थायी स्थगन की घोषणा
- जाते-जाते भी सरकार से कर की नागरिकता कानून हटाने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के स्टेशन रोड स्थित कमलदह पोखर पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को प्रशासनिक सख्ती के बीच हटा दिया गया. उधर, धरनार्थियों ने भी अस्थाई स्थगन की घोषणा कर दी.
शाहीन बाग की तर्ज पर बक्सर में एएनआरसी, एनआरपी के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का मंगलवार को 69 वां दिन था.
उधर, शाहीन बाग में आंदोलनकारियों को हटाए जाने के बाद बक्सर में भी प्रशासन के द्वारा भी आंदोलनकारियों को हटाने का फरमान पूर्व में ही सुनाया जा चुका था. बावजूद इसके धरना 69 दिन भी शुरू हुआ जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने की व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ने किया उन्होंने सर्वसम्मति से विचार किया कि, केंद्र की सरकार को धार्मिक और जातीय जाती है संकीर्णताओं से ऊपर उठकर इस संकट की घड़ी में भी इस कानून को वापस लेना चाहिए. हालांकि, जब तक कोरोना वायरस का खात्मा नहीं होता तब तक अस्थाई रूप से धरना स्थगित रहेगा.
Post a Comment