Header Ads

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में तीन घायल ..

जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने तीनों जख्मी को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां विजय नारायण चौबे तथा परवेज खां की चिकित्सा जारी है. जबकि, राघवेंद्र नारायण चौबे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.

- इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना.
- बक्सर नगर के निवासी हैं सभी घायल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार की दोपहर बक्सर इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बक्सर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी स्व. चंद्रशेखर चौबे के दो पुत्र विजय नारायण चौबे और राघवेंद्र नारायण चौबे एक ही बाइक पर सवार होकर नटवार से इटाढ़ी मार्ग से होते बक्सर वापस आ रहे थे. जबकि, बक्सर मुनीम चौक निवासी परवेज खां पिता निहाजुद्दीन खां अपनी बाइक से इटाढ़ी होते कही जा रहे थे. तभी ओड़ी-बैरी मोड़ के समीप दोनों बाइकों की आमने सामने सीधी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी ही जोरदार थी कि, दोनों बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति बाइक से उछलकर दूर जा गिरे. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने तीनों जख्मी को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां विजय नारायण चौबे तथा परवेज खां की चिकित्सा जारी है. जबकि, राघवेंद्र नारायण चौबे की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.














No comments