Header Ads

हर्षोल्लास के साथ हुई भगवान वामनेश्वर की पूजा, भव्य महाआरती में शामिल हुए सैकड़ों नर- नारी ..

अवतरण दिवस से 6 दिन बाद भगवान का छठिहार मनाए जाने की परंपरा है, जो वर्षों से चली आ रही है. इसी परंपरा के तहत श्रद्धालु आज एकत्रित हुए थे. जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान की पूजा अर्चना की.

- जेल परिसर में अवस्थित वामनेश्वर मंदिर में आयोजित था कार्यक्रम
- वर्षों से चली आ रही है छठिहार  मनाए जाने की परंपरा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भगवान वामनेश्वर मंदिर में गुरुवार को पूर्ण भक्ति भाव से विशेष संध्या आरती का आयोजन किया गया. इस आरती में शामिल होने के लिए स्थानीय मोहल्ले समेत नगर के दूरदराज इलाके से महिला तथा पुरुष श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सभी ने भक्ति भाव तथा पूरे मनोयोग के साथ भगवान वामनेश्वर की पूजा-अर्चना की.
दरअसल, गुरुवार को भगवान वामनेश्वर का छठिहार मनाया जा रहा था बताया जाता है कि, अवतरण दिवस से 6 दिन बाद भगवान का छठिहार मनाए जाने की परंपरा है, जो वर्षों से चली आ रही है. इसी परंपरा के तहत श्रद्धालु आज एकत्रित हुए थे. जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान की पूजा अर्चना की.

मौके पर विनय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, रामाकांत राय, शंकर दयाल राय, रवि कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव, योगेंद्र प्रसाद, चंद्रभूषण ओझा, राघव पांडेय, श्याम बिहारी चौधरी, विवेक कुमार यादव, चंदन यादव, श्याम जी यादव, श्याम कुमार, अजय सिंह, कमल नयन सिंह, आशा देवी, गीता देवी, मंजू देवी, मिथिलेश चौबे समेत काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे.












No comments