Header Ads

वांटेड को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनाया आखरी रास्ता, पता बताओ, 50 हज़ार पाओ ..

उसके बाद आज तक किसी अपराधी ने लगातार घटना को अंजाम नहीं दिया. दोनों के बाद चंदन गुप्ता ने जिले में बहुत कम समय में अपराध की दुनिया में अपना नाम बना लिया है. वह जिले में महज कुछ माह में ही दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

- राज्य सरकार के निर्देश पर एसपी ने की घोषणा
- बक्सर पुलिस के लिए सिरदर्द बना है चंदन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के डुमरांव में घटित व्यवसाई गोलीकांड, मर्डर केस व रंगदारी समेत दर्जनों गंभीर कांडों में वांटेड कुख्यात चंदन गुप्ता पर भी राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. वह एक साल से बक्सर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद सरकार ने उसके ऊपर भी इनाम की राशि घोषित कर दिया है. कुख्यात चंदन गुप्ता का कनेक्शन यूपी के भी अपराधियों से जुडे रहे है. कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोचइनिया गांव का रहने वाला कुख्यात चंदन गुप्ता पर इनाम की राशि घोषित होने के बाद पटना एसटीएफ की टीम भी सरगर्मी से उसकी तलाश में जुट गयी है.

रंगदारी समेत दर्जनों घटनाओं को दे चुक है अंजाम:

कुख्यात चंदन गुप्ता ने डुमरांव इलाके में रंगदारी समेत दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वर्ष 2011 में कुख्यात शेरु सिंह और चंदन मिश्रा ने बक्सर शहर में महज कुछ ही दिनों में दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया था. उसके बाद आज तक किसी अपराधी ने लगातार घटना को अंजाम नहीं दिया. दोनों के बाद चंदन गुप्ता ने जिले में बहुत कम समय में अपराध की दुनिया में अपना नाम बना लिया है. वह जिले में महज कुछ माह में ही दो दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

कुख्यात शेरु सिंह का साथी है चंदन गुप्ता

कुख्यात चंदन गुप्ता जिले के सबसे बड़े कुख्यता ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरु सिंह का खास साथियों में एक साथी है. शेरु के जेल में रहने के बाद वह कंपनी को चलाता था. अब तक वह बक्सर जिले में लगभग एक दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह सबसे अधिक रंगादारी नहीं मिलने पर गोली बार कर दहशत फैलाने का काम करता था. जब कोई रंगदारी नहीं देता था तब उसके उपर गोली चला देता था.













No comments