Header Ads

बड़ी खबर: वाहन व्यवसाय से जुड़े 15 दुकानदारों के लाइसेंस रद्द ..

परिवहन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि, अन्य अनुज्ञप्ति धारकों को भी नोटिस भेजी जा रही है जिन्हें 12 सितंबर तक नवीनीकरण का आवेदन देना होगा. आवेदन नहीं देने पर  उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी तथा पुनः ऐसे दुकानदारों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.


- भेजी गई नोटिस, पता सही नहीं होने पर लौटी.
- शेष को भी भेजी जा रही नोटिस जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वाहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न दुकानदारों द्वारा ट्रेड लाइसेंस लेकर व्यवसाय नहीं किए जाने के कारण उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है. जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, वैसे जिन्होंने मोटर वाहन अथवा मोटर वाहन पार्ट्स बेचने के लिए लाइसेंस लिया हुआ है तथा अब वह व्यवसाय नहीं कर रहे उनके ट्रेड लाइसेंस रद्द किए गए हैं. परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि, ट्रेड लाइसेंस लेने के बाद प्रतिवर्ष उसका नवीनीकरण करना पड़ता है. 
लेकिन, देखा जा रहा था कि, बहुत से लाइसेंस धारक ऐसा नहीं कर रहे थे. जिसके आलोक में 15 दुकानदारों को नोटिस भेजी गई थी. डाक विभाग के द्वारा बताया गया कि, वह दुकान उन्हें बताए गए पते पर नहीं मिले. ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा उन दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है. साथ ही परिवहन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि, अन्य अनुज्ञप्ति धारकों को भी नोटिस भेजी जा रही है जिन्हें 12 सितंबर तक नवीनीकरण का आवेदन देना होगा. आवेदन नहीं देने पर  उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी तथा पुनः ऐसे दुकानदारों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि, जिन 15 डीलरों का ट्रेड लाइसेंस रद्द किया गया है उनमें बक्सर नगर के राधा इंटरप्राइजेज, प्रभा ऑटोमोबाइल, मेसर्स शिव शक्ति ट्रैक्टर, शिव शक्ति ट्रैक्टर बाईपास रोड, सत्या इंटरप्राइजेज, इटोर ट्रेडिंग एंड मेकिंग इंटरप्राइजेज, धीरेंद्र पांडेय, शिव ट्रेडर्स, राजा ऑटो मोबाइल, राजा ट्रेडर्स, भूषण मोटर्स, साक्षी ट्रेडर्स, राजश्री इंट्रेंड इंडिया तथा पुराना भोजपुर के जैमिनी इंटरप्राइजेज पुराना भोजपुर शामिल हैं.













No comments