Header Ads

बिजली का दुरुपयोग करने वाले सरकारी अधिकारियों को जिलाधिकारी की नसीहत ..

वैसे सरकारी वाहन जो किराये पर लिए गए हो उन वाहनों पर पीले रंग के नंबर प्लेट लगाए जाए. उन्होंने ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वैसे मोटर जप्त करने का निर्देश दिया जो नल जल योजना के पाइप लाइन में अनाधिकृत रूप से लगा दिए गए हो.

- साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न विभागों ने ने गिनाई अपनी उपलब्धियां.
- किराये पर ली गयी सरकारी गाड़ियों में पीले नंबर प्लेट लगाने के निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "कार्यालयों के प्रधान यह सुनिश्चित करें कि, कार्यालय का पंखा अथवा बल्ब तभी ऑन किया जाए जब वह कार्यालय में पहुंचे।. साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा पर्दे हटाकर प्राकृतिक रूप से ही कार्य किया जाए." यह कहना है, जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह का. सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान उन्होंने मौजूद सभी विभागों के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि, ऐसा करने से एक और जहां हम बिजली की बचत करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ प्राकृतिक संसाधनों का दोहन भी कम होगा. 

डीएम ने मातहतों को यह भी निर्देश दिया कि, वैसे सरकारी वाहन जो किराये पर लिए गए हो उन वाहनों पर पीले रंग के नंबर प्लेट लगाए जाए. उन्होंने ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वैसे मोटर जप्त करने का निर्देश दिया जो नल जल योजना के पाइप लाइन में अनाधिकृत रूप से लगा दिए गए हो.

तेजी से चल रहा है रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण का कार्य:

मौके पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 248 चिन्हित स्थलों में लगभग 100 स्थलों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इसमें समाहरणालय, केंद्रीय कारा, महिला कारा एवं संबंधित आवासों में कार्य कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि पोषण मेला में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चे बच्चियां शामिल हो सकते हैं. पोषण मेला में मोटे अनाज जैसे अरहर के बीज रखकर उसके फायदे भी बताए जाएंगे. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी जगहों के तारों की मरम्मत का कार्य चल रहा है. बैठक के दौरान यह जानकारी दी गयी कि, आईसीडीएस का कार्यालय समाहरणालय भवन के प्रथम तल पर करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बताया गया कि, 144 आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका सहायिका की बहाली हेतु 14 सितंबर को आम सभा की तिथि निर्धारित की गई है. सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 1265 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध है. वहीं, चौगाईं की नहर में भी पानी आ गया है.
इस दौरान जानकारी दी गयी कि, जल जीवन हरियाली के तहत 11 सितंबर से 30 सितंबर तक दीवार लेखन का कार्य होगा. 15 सितंबर से 25 सितंबर तक कृषि विभाग जैविक खेती के बारे में आम लोगों को प्रेरित करेंगे. शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि 21 सितंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में, 23 सितंबर को निबंध एवं लेखन का कार्य 24 सितंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं 14 सितंबर से 21 सितंबर तक नुक्कड़ नाटक कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी बताया गया कि 26 सितंबर को बक्सर जिला में साइकिल रैली निकाली जाएगी. 27 एवं 28 सितंबर को प्लास्टिक कचरा साफ किया जाएगा तथा प्रखंड स्तर पर कचरे का संग्रहण भी किया जाएगा. दोनों नगर परिषद में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. 29 सितंबर को सोख्ता का निर्माण कार्य कराया जाएगा. 30 सितंबर को सौर ऊर्जा संयंत्र का कार्य किया जाएगा। वहीं, 1 अक्टूबर को जल-जीवन-हरियाली के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 2 अक्टूबर को जल-जीवन-हरियाली के लिए काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी के. के. उपाध्याय, सिविल सर्जन उषा किरण वर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी तथा जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.













No comments