Header Ads

Buxar Top News: कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने बुलंद की आवाज, कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध किया जंग का ऐलान ..



डीके कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य एवं छात्र नेता आवाज बुलंद करते हुए प्राचार्य कक्ष में धरना पर बैठ गए

- वीकेएसयू छात्रसंघ कोषाध्यक्ष संटू मित्रा ने किया धरना का नेतृत्व.

- छात्र नेताओं ने कहा, प्राचार्य को 6 माह पहले सौंपा गया था 35 सूत्री मांग पत्र, नहीं दिया ध्यान.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने डीके कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे और मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग की और प्राचार्य कक्ष में धरने पर बैठ गए इस दौरान छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष संटू मित्रा ने इस धरने का नेतृत्व किया वहीं संचालन छात्रसंघ सचिव सुजीत कुमार सिंह ने किया. प्राचार्य के समझाने के बाद भी छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे.

छात्र संघ के नेताओं का कहना था कि प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह को छह माह पूर्व ही 35 समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था जिसपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते छात्र छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कैंपस में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार व्याप्त है. किसी भी विभाग में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. छात्रों के नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. कॉलेज कैंपस में कैंटीन की व्यवस्था करने, खेल मैदान के घेराबंदी करने, बस का परिचालन करने, 75% उपस्थिति पुस्तकालय व वाचनालय, CCTV कैमरा लगाने, गार्ड की सुरक्षा बहाल करने, छात्रों के लिए टोल फ्री नंबर, कॉलेज में अखबार, पत्र-पत्रिका रखने की व्यवस्था करने, स्मार्ट आई कार्ड, गाने और खेल सामग्री रखने के पक्ष में मांग पत्र सौंपा गया था. कॉलेज के छात्र छात्राओं को बुनियादी सुविधा तक कॉलेज प्रशासन ने बहाल नहीं किया है.

जिम का उद्घाटन कर दिया गया जिसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई.  साथ ही  उसने ताला लटका रहता है. जबकि कॉलेज में   हज़ारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. नामांकन के नाम पर अवैध रूप से पैसे की वसूली की जाती है. जिसकी जानकारी प्रचार महोदय को दी गई. मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष रोहित तिवारी, लक्ष्मण कुमार राम, प्रभाकर तिवारी, अभिषेक पाठक, अमृता बालेश्वर, अमृतांशु, कुंदन, बाबूलाल, अभिजीत, जीतू यादव, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं धरना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.


















x

No comments