Header Ads

Buxar Top News: स्वर्गीय श्रीधर राजेश की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को आयोजित होगा रक्तदान कार्यक्रम ..



झंडातोलन के कारण अधिकतर दूर-दूर तक के लोग इस कार्यक्रम में नहीं आ पाते. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पूर्व संध्या पर 11:00 बजे सुबह से रक्तदान कर उनकी पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

- 15 अगस्त के दौरान लोगों की व्यस्तताओं को देखते हुए लिया गया निर्णय.
- सुबह 11:00 बजे रक्त अधिकोष में आयोजित होगा रक्तदान शिविर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर ग्रामीण मंडल के दिवंगत भाजपा के तत्कालीन मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीधर राजेश की 9 वीं पुण्यतिथि 15 अगस्त के बदले पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को ही मनाई जाएगी. यह जानकारी देते हुए किसान नेता सुशील राय ने बताया कि सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति तथा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री दत्त राजेश की पुण्यतिथि 15 अगस्त के बदले 14 अगस्त को ही मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. हालांकि, हर एक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शोकसभा नहीं बल्कि रक्तदान करके यह कार्यक्रम 14 अगस्त को 11:00 बजे दिन से रेड क्रॉस के रक्त अधिकोष में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2009 को बक्सर जिला मुख्यालय से झंडा शुरू करने के पश्चात अपने गांव बक्सर प्रखंड के उमरपुर (धुम राय के पुरा) लौट रहे श्रीधर राजेश की बाइक पर पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट पर आने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. जहां अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई. जिसके बाद हर वर्ष स्वर्गीय राजेश की पुण्यतिथि 15 अगस्त को मनाई जाती है. लेकिन झंडातोलन के कारण अधिकतर दूर-दूर तक के लोग इस कार्यक्रम में नहीं आ पाते. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पूर्व संध्या पर 11:00 बजे सुबह से रक्तदान कर उनकी पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि दें.

















No comments