Buxar Top News: खाद्यान्न घोटाले में प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश ..
तकनीकी खराबी का हवाला देकर मध्यान्ह भोजन योजना के खाद्यान्न वितरण के दौरान लाखों रुपए के चावल के गबन का आरोप लगाते हुए संबंधित लोगों के विरुद्ध बक्सर नगर के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह नामक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी.
- बक्सर नगर निवासी व्यक्ति की थी शिकायत.
- तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी समेत विभिन्न साधन सेवियों को बनाया गया था आरोपी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए बनाई गई मध्यान्ह भोजन योजना में खाद्यान्न का मैनुअल आवंटन करने के दौरान लाखों रुपए के गबन के मामले में सुनवाई के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर एक बड़ा फैसला सुनाते हुए तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी समेत सभी आरोपी साधन सेवियों के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया है.
इस बाबत डीपीओ रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने आदेश में तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश कुमार मंडल के अतिरिक्त साधनसेवियों में बक्सर प्रखंड के साधनसेवी, डुमराँव प्रखंड की प्रीति श्रीवास्तव, इटाढ़ी के प्रखंड के मोहम्मद रिजवी, नावानगर प्रखंड के धीरज प्रसाद, ब्रम्हपुर प्रखंड के बृज बिहारी शर्मा, सिमरी प्रखंड के प्रवीण कुमार, राजपुर प्रखंड के संजय राय तथा चौसा प्रखंड के श्याम कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बताते चलें कि तकनीकी खराबी का हवाला देकर मध्यान्ह भोजन योजना के खाद्यान्न वितरण के दौरान लाखों रुपए के चावल के गबन का आरोप लगाते हुए संबंधित लोगों के विरुद्ध बक्सर नगर के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह नामक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी शिकायत की सुनवाई के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अंतिम फैसला सुनाते हुए निर्देश दिया है.
दूसरी तरफ इस खबर के बाद बक्सर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Post a Comment