Buxar Top News: राम मंदिर के वादे को भूली सरकार तो संत ने लिया अनोखा संकल्प ..
साथ ही साथ वह सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे से मिलकर भी मंदिर निर्माण के संकल्प में उनका समर्थन करने की बात कहेंगे.
- हरियाणा से चलकर बिहार पहुंचे संत ने लोगों को दिलाया एक दिन के उपवास का संकल्प.
- बड़े राजनेताओं समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी दिलाया संकल्प.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राम मंदिर का निर्माण सरकार के एजेंडे में था बावजूद इसके सरकार अपने इस एजेंडे को भूल गई है. अगर लोकसभा चुनाव के पूर्व राम मंदिर नहीं बनता तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. यह कहना है हरियाणा के कुरुक्षेत्र रहने वाले बाल योगी हरि नारायण गिरी का. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए सरकार को सद्बुद्धि आने की प्राथना को लेकर लोगों माह में 1 दिन उपवास करना होगा. इसी संकल्प की प्रेरणा देते हुए विभिन्न राज्यों से होकर बिहार में पटना के बाद बक्सर पहुंचे संत ने विभिन्न समाज सेवी संगठनों राजनीतिक पार्टियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हेतु प्रतिमाह शुक्ल पक्ष की नवमी को उपवास रखने का संकल्प दिलाया.उन्होंने बताया कि जब केंद्र में तथा राज्य में दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार है, ऐसे में मंदिर निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए थी हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत निर्माण कार्य में तुरंत शुरू कराते हुए भाजपा को अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए अयोध्या में निर्धारित जगह पर राम मंदिर का निर्माण करा देना चाहिए. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत देश के कई दिग्गज नेताओं को अपने संकल्प में सहभागी बनाया है. साथ ही साथ वह सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे से मिलकर भी मंदिर निर्माण के संकल्प में उनका समर्थन करने की बात कहेंगे.
उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में समर्थन में सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पटना के मौर्या होटल में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा की मायावती तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत प्रतिपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने लोगों से उनके इस उपवास के संकल्प में शामिल होकर राम मंदिर निर्माण की आवाज बनने का अनुरोध किया है.
Post a Comment