Buxar Top News: नाथ बाबा मंदिर के समीप लगभग एक करोड़ की लागत से बनेगा भव्य पार्क, भूमि पूजन के साथ हुआ कार्यारम्भ ..
छोटे शहरों में बुनियादी सुविधाओं को स्थापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत योजना के तहत स्थानीय नाथ बाबा मंदिर के समीप एक भव्य पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.
- मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी के हाथों नारियल फोड़ हुआ कार्यारम्भ.
- छह महीने में ही पूर्ण कर लिया जाएगा कार्य.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद की नई टीम ने नगर के कायाकल्प की शुरुआत कर दी है. छोटे शहरों में बुनियादी सुविधाओं को स्थापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत योजना के तहत स्थानीय नाथ बाबा मंदिर के समीप एक भव्य पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इस पार्क के निर्माण की योजना का शुभारंभ नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के द्वारा नारियल फोड़कर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद माया देवी तथा उप मुख्य पार्षद बबन सिंह ने बताया कि सांसद अश्विनी कुमार चौबे के अथक प्रयास से नाथ बाबा मंदिर से लेकर मुख्य सड़क तक जा रही नहर के किनारे 20 फुट चौड़ा एवं 500 फिट लंबाई के क्षेत्रफल में पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पार्क से लेकर नहर के नीचे तक सीढ़ी का भी निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बक्सर एक धार्मिक नगरी है तथा प्रत्येक माह लगभग चार बार गंगा स्नान करने के लिए बक्सर ही नहीं बल्कि अन्य शहरों से भी लाखों की संख्या में लोग गंगा घाट पर पहुंचते हैं. ऐसे में स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं को स्नान के उपरांत आराम से बैठने के लिए भी कोई स्थान नहीं था. यह पार्क श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करेगा. साथ ही मॉर्निंग वॉक तथा नाथ बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं तथा आम जनों को भी पार्क से काफी राहत होगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बक्सर में इसी तरह के अन्य पार्क बनाए जाने की योजना है. फूल पौधों एवं लाइटिंग से सुसज्जित पार्क के अतिरिक्त सीढ़ियों का भी निर्माण कराया जाना है.
दूसरी तरफ नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पार्क कुल कुल 93 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य छह माह में पूरा कर लेना है.
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में वार्ड नंबर 10 पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, सिटी मैनेजर अनिल कुमार, कनीय अभियंता पुष्पेंद्र सिंह, श्याम प्रकाश सिंह, विजय कुमार, राज कुमार, संतोष साह, बृजेश कुमार सिंह संवेदक विनोद कुमार सिंह, मनीष सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment