Header Ads

Buxar Top News: 22वे रोजे के अवसर पर दावत ए इफ्तार का हुआ आयोजन ..



यही कारण है कि ये दावत-ए-इफ्तार गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान भी देती है. शुक्रवार की शाम को हुए इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया.

- माँ तालिमी मरकज के प्रांगण में किया गया आयोजन.
- दावत-ए-इफ्तार में समाजसेवी, प्रबुद्धजन तथा कई प्रशासनिक पदाधिकारी हुए शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के चीनी मिल मुहल्ले स्थित माँ तालीमी मरकज़ के प्रांगण में शुक्रवार को प्रसिद्ध उद्घोषक, समाजसेवी साबित रोहतासवी के द्वारा रमजान के 22 वी रोजे के मौके पर दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया. इस दावत-ए-इफ्तार में समाजसेवी, प्रबुद्धजन तथा कई प्रशासनिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

इस मौके पर डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया इफ्तार में पहुंचे लोगों को बताया की इस इफ्तार पार्टी की खास अहमियत इसलिए है की आज एक ही जगह और एक ही बेंच कुर्सी पर बैठ कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग आपस में मिलजुल कर रोजा खोला.  यही कारण है कि ये दावत-ए-इफ्तार गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान भी देती है. शुक्रवार की शाम को हुए इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया. इस दौरान साबित होता असमीना अपने ग़ज़लों की पेशकशों ने लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया.   

इफ्तार पार्टी में सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, वी के ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर वी के सिंह, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश डॉक्टर दिलशाद आलम, समाजसेवी लता श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद मीना सिंह, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत कई प्रबुद्धजन एवं हम लोगों ने शिरकत किया.

















No comments