Header Ads

लाबाइक के द्वारा सुदूर गाँवों में होगी लोगों की जाँच ..

दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य की सेवाएं पहुंचाने के लिए सांसद निधि से 13 लैब ऑन बाइक का ऑर्डर दिया जा चुका है. शीघ्र जिले में भी यह बाइक दौड़ती हुई दिखाई देंगी

- सांसद की पहल पर जिले में चलाई जाएंगी 13 लैब ऑन बाइक.

- एक बाइक पर मौजूद टेक्नीशियन तथा असिस्टेंट करेंगे 72 प्रकार की जाँच.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य महाकुंभ में लैब ऑन बाइक (लाबाइक) लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. इस लैब के स्थानीय संचालक संजीव कुमार ने बताया कि आईआईटियन अमित भटनागर ने मेक इन इंडिया प्लान के तहत इस बाइक का निर्माण किया है. अमित पहले अमेरिका में नौकरी करते थे. लेकिन प्रधानमंत्री के आह्वान पर वह नौकरी छोड़ कर भारत लौटे तथा उन्होंने इस बाइक का निर्माण किया. इस बाइक पर ही एक लैब की स्थापना की गई है. जो कि बाइक के सहारे ही सुदूर इलाकों में भी आसानी से पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य जांच कर सकती है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के इलाकों तथा सेना के जवानों को दुर्गम स्थानों पर जांच की सेवाएं प्रदान करने में यह बाइक कारगर साबित हो रही है. इस बाइक लैब में 72 प्रकार की जांच की जा सकती है. उन्होंने बताया कि एक बाइक को बनाने में तकरीबन 3 से 7 लाख तक का खर्च आता है. इस बाइक पर एक लैब टेक्नीशियन तथा एक असिस्टेंट बैठकर आसानी से दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जा सकते हैं. जहां कैंप लगाकर वे लोगों की जांच करते हैं. उन्होंने बताया कि बक्सर में दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य की सेवाएं पहुंचाने के लिए सांसद निधि से 13 लैब ऑन बाइक का ऑर्डर दिया जा चुका है. शीघ्र जिले में भी यह बाइक दौड़ती हुई दिखाई देंगी.











No comments