Header Ads

टेलीमेडिसिन काउंटर के माध्यम से 800 लोगों ने कराया प्रदेश के बाहर से इलाज ..

अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये मरीजों को दर दर भटकना पड़ता है, इस सुविधा से काफी लाभान्वित हुए. उन्होंने बताया कि तकरीबन 800  लोगों ने इन चिकित्सकों से  प्राप्त किया

- देश के नामी-गिरामी चिकित्सकों के द्वारा किया गया रोगियों का इलाज.

- दूर-दराज से आए ग्रामीण हुए लाभान्वित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य महाकुंभ के दौरान जिले के ग्रामीण इलाकों से आए रोगियों के बीच टेलीमेडिसिन काउंटर का प्रदर्शन तथा इसके माध्यम से कई मरीजों का पटना तथा देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में इलाज  किया गया. दिल्ली एम्स से डा.कामेश्वर प्रसाद, मेदांता से डा मधुकर शाही, राजीव गांधी अस्पताल से डा स्वरुपा मित्रा, पूना से डा श्रद्धा, ग्वालियर से डा चारु, बत्रा अस्पताल से डा संजीव व अन्य अनेक चिकित्सकों से लोगों को परामर्श मिला.  टेलीमेडिसिन कार्यक्रम के संयोजक एवं बिहार मेडिकल फोरम के सचिव डॉ. राजेश पार्थसारथी ने जानकारी दी कि दूरदराज के क्षेत्र, जहां अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये मरीजों को दर दर भटकना पड़ता है, इस सुविधा से काफी लाभान्वित हुए. उन्होंने बताया कि तकरीबन 800  लोगों ने इन चिकित्सकों से  प्राप्त किया. मौके पर टेक्निशियन यादव राज समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे.  उन्होंने बताया कि  यह सदर अस्पताल में लगाए गए टेलीमेडिसिन काउंटर जैसा ही है. भविष्य में उचित व सस्ती दवाईयां भी इस तकनीक से उपलब्ध होगी. इस प्रयास में धर्मशीला कैन्सर अस्पताल से डॉ. गणेश, पटना एम्स से डॉ. अनिल व डॉ. गुंजन भी इस प्रयास में काफी सक्रिय हैं.











No comments