लोडेड पिस्टल तथा कारतूस के साथ कार सवार तीन गिरफ्तार ..
विशेष जांच अभियान चलाया गया था. जिसके लिए सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में रात्रि 1.45 में यूपी की तरफ से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका गया
- उत्तर प्रदेश के बालियां के रहने वाले हैं तीनों व्यक्ति.
- एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा था विशेष अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच के क्रम में यूपी से आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों ने खुद को बारात में जाने की बात बताई है. देर रात की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार लोगों के बयान से असंतुष्ट पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने इसका खुलासा करते बताया कि शुक्रवार को उनके आदेश पर विशेष जांच अभियान चलाया गया था. जिसके लिए सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में रात्रि 1.45 में यूपी की तरफ से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका गया. जिसपर सवार तीन लोगों ने खुद को शादी समारोह में जाने की बात बताई. पर, देर रात का समय देखते हुए पुलिस को यह बात गले से नीचे नहीं उतर रही थी. जिसको ले तीनों को उतारकर कार की तलाशी ली गई. इस दौरान कार के सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक लोडेड पिस्टल चार कारतूस समेत बरामद किया गया. कार पर सवार व्यक्तियों की पहचान बलिया केशरवानी टोला निवासी सत्येंद्र यादव के अलावा बलिया निवासी जितेंद्र यादव और गिरजाशंकर यादव के रूप में की गई. तीनों व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.
Post a Comment