महिला फुटबॉल में बिहार ने झारखंड को हराया ..
इस प्रकार बिहार झारखंड को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. बिहार टीम की सुनयना कुमारी को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया.
- मां काली स्थापना दिवस पर आयोजित का मैच.
- रोचक खेल देखने मौजूद रहे हज़ारों दर्शक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को चौगाईं प्रखंड के नाचाप पंचायत के बीरपुर जवाहिरी माई खेल मैदान में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच माँ काली के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार झारखण्ड के महिला खिलाड़ियों के द्वारा खेल गया. इस फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद रहे. बिहार झारखण्ड के महिला खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प फुटबॉल मैच मुकाबला खेला गया. इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अनिल कुमार के द्वारा पांच हजार का पुरस्कार रखा गया था. महिला खिलाड़ियों के दिलचस्प खेल में झारखण्ड टीम की बिनि कुमारी ने खेल शुरु होने के करीब 15 मिनट बाद गोल दाग कर बढ़त दिलाई. खेल के मध्य समय में बिहार टीम की खिलाड़ी सुनयना कुमारी ने एक गोल मार कर बराबर गोल किया. उसके बाद फिर सुनयना कुमारी ने एक और गोल कर अपने टीम को 2 - 1 से जीत दिलाई. इस प्रकार बिहार झारखंड को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. बिहार टीम की सुनयना कुमारी को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर चौगाईं प्रखंड प्रमुख ऋषि कान्त सिंह, मसर्हिया मुखिया शिवजी प्रसाद, चौगाईं मुखिया प्रतिनिधि अवनीश नारायण यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Post a Comment