Header Ads

सड़क हादसे में घायल वार्ड सदस्य की इलाज के दौरान मौत ..

जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया वहाँ से भी रेफर किए जाने के बाद उनका उपचार किसी निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां  बीते शुक्रवार की रात्रि चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 


- सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल वाराणसी में चल रहा था इलाज.
- मातमपुर्सी को पहुंचे ब्रह्मपुर विधायक कहा, करेंगे हर संभव मदद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चक्की ओपी भरियार थाना क्षेत्र के भोला डेरा गांव निवासी वार्ड सदस्य की सड़क हादसे के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि, बीते 23 सितंबर को नैनीजोर गंगौली तटबंध के मुख्य मार्ग सड़क पर बाइक सवार वार्ड नंबर 4 भोला डेरा गांव निवासी वार्ड सदस्य  जयराम यादव (50 वर्ष)अपने गांव चक्की वापस लौट रहे थे कि, अचानक भैंस के साथ टक्कर में  बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद बधार के पशुपालकों द्वारा गांव में सूचना दी गयी और आनन-फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्की लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया वहाँ से भी रेफर किए जाने के बाद उनका उपचार किसी निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां  बीते शुक्रवार की रात्रि चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

वाराणसी से चक्की गांव में मृत वार्ड सदस्य का शव आते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तथा हजारों ग्रामीणों की हुजूम इकट्ठा हो गया. वहीं, रोते-बिलखते परिजनों को देख उपस्थित पुरुष महिलाओं के रोंगटे खड़े हो गए  घटना की जानकारी होते ही ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह ने पहुंचकर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, होनी को कोई टाल नहीं सकता. मैं हर समय मृतक के परिवार के साथ हूं तथा हर संभव मदद पीड़ित के परिवार को की जाएगी.













No comments