बक्सर में पार्टी की हैसियत जानने पहुंचे लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज
उन्होंने बताया कि, अलग-अलग विधानसभाओं के लिए अलग अलग मेनिफेस्टो तैयार होगा जो कि स्थानीय जन समस्याओं पर आधारित होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, गठबंधन का चेहरा केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और वही आगे भी रहेंगे.
- कहा, दागियों को नहीं असली कार्यकर्ताओं को देंगे टिकट
- गठबंधन से अलग होने का विचार नहीं, नीतीश ही हैं मुख्यमंत्री का चेहरा
- बताया, नई सोच के साथ आयोजित हो रही फर्स्ट बिहारी फर्स्ट बिहार रैली
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज गुरुवार को बक्सर पहुंचे. बक्सर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को वह एक प्रेस वार्ता में शामिल हुए. इस दौरान पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय तथा बक्सर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रिंस राज ने बताया कि, वह आगामी चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा करने के लिए बक्सर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि, इस दौरान वह जिले के विभिन्न प्रखंडों के बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे तथा उनकी समस्याओं तथा बूथों पर पार्टी की स्थिति के बारे उनसे जानकारी लेंगे. साथ ही आगामी 14 अप्रैल को आयोजित फर्स्ट बिहार फर्स्ट बिहारी रैली में वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील करेंगे.
फिर दोहराई सभी सीटों पर तैयारी की बात:
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी बिहार विधानसभा की सभी 119 सीटों पर तैयारी कर रही थी, लेकिन बाद में गठबंधन के वरीय नेताओं से बात करने पर यह ज्ञात हुआ कि कई स्थानों पर सीटिंग कैंडिडेट से वहां के लोग खुश नहीं हैं. ऐसे में पार्टी ने यह तय किया कि वह सभी 243 सीटों पर चुनाव को लेकर तैयारी करेगी. यह पूछे जाने पर कि, क्या राजग गठबंधन में अब सब कुछ ठीक नहीं? इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, पार्टी गठबंधन के साथ है और सभी सीटों पर तैयारी करने का मतलब यह कतई नहीं है कि, पार्टी वहां अपनी दावेदारी कर रही है. बल्कि, पार्टी गठबंधन के नेताओं से बात करेगी और जहां पार्टी के प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेंगे वहां गठबंधन के साथियों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे.
दागियों को नहीं देंगे टिकट:
दागियों तथा बाहुबलियों को टिकट दिए जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, पार्टी तीन बिंदुओं को ध्यान में रखकर ही कार्यकर्ताओं के बीच टिकट का बंटवारा करेगी जिसमें 25 हज़ार सदस्य बनाने, बूथ कमेटी बनाने के साथ-साथ बूथ स्तरीय समस्याओं को सामने लाने वाले लोगों को प्रमुखता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि, अलग-अलग विधानसभाओं के लिए अलग अलग मेनिफेस्टो तैयार होगा जो कि स्थानीय जन समस्याओं पर आधारित होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, गठबंधन का चेहरा केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और वही आगे भी रहेंगे.
जातीय जनगणना का स्वागत, नई सोच के साथ आयोजित हो रही रैली:
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जातीय जनगणना किए जाने का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सभी विधानसभा सीटों पर तैयारी करने का मतलब यह कतई नहीं हुआ कि, वह गठबंधन पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक नई सोच के साथ पहली बार "फर्स्ट बिहार, फर्स्ट बिहारी" रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहारियों के सम्मान की बात होगी. वहीं, आंदोलनकारी शिक्षकों का समर्थन करने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, पार्टी शिक्षकों की बात को सहानुभूति पूर्वक सुनने तथा मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का कार्य करेगी.
पत्रकारों के साथ वार्ता करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गए. मौके पर लोजपा की महिला नेत्री जानकी साहनी, युवा नेता सुप्रभात गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे थे.
Post a Comment